Almora Breaking: खगमराकोट में दिखे गुलदार के 4 शावक, लोगों में दहशत
अल्मोड़ा, 14 जून 2025
अल्मोड़ा शहर के खगमराकोट वार्ड में गुलदार (Leopard) के 4 शावकों (Cubs) के दिखने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों द्वारा गुलदार के 4 शावकों को चौधरी भवन से पुलिस लाइन जाने वाले रास्ते और आस-पास की झाड़ियों में देखे जाने की सूचना मिली है। इस खबर के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और आशंका है कि शावकों की माँ यानी गुलदार भी आस-पास ही हो सकती है।
📲 WhatsApp पर जुड़ें – सीधे मोबाइल पर पाएं हर अपडेट
👉 हमारे व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें:
🔗 https://chat.whatsapp.com/L77XDzLcgBvFzou597eISp
स्थानीय निवासी मयंक बिष्ट ने बताया कि, "कल (13 जून) शाम को मोहल्ले के बच्चों ने चौधरी भवन के नीचे झाड़ियों के पास गुलदार के चार छोटे शावकों को देखा था।" हैरानी की बात यह है कि आज (14 जून) दिन में करीब 12 बजे के आस-पास दो शावक उन्हीं झाड़ियों में फिर से दिखाई दिए, जिसके बाद तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। मयंक बिष्ट ने ये भी बताया कि इससे पहले भी गुलदार कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है।
उत्तराखंड में चौपट हो गया पूरा टूरिस्ट प्लान, सड़कों पर लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम
वन विभाग की टीम मौके पर, पर शावक अभी भी लापता
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल हरकत में आई और मौके पर खगमराकोट पहुंची। रेंजर मोहन राम आर्या ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि, "उनके पास खगमराकोट में गुलदार के शावकों के मिलने की सूचना आई थी। इसके बाद हमारी वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर गई, लेकिन गुलदार के शावक वहां नहीं मिले।" उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से उस क्षेत्र की घनी झाड़ियों की सफाई भी की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी गुलदार के शावक पकड़े नहीं जा सके हैं।लेकिन उन्होंने क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी से इंकार नही किया।
👉 अल्मोड़ा पंचायत चुनाव 2025 आरक्षण सूची जारी
👉 ताड़ीखेत ब्लॉक की आरक्षित पंचायतों की सूची देखें
👉 उत्तराखंड में पंचायत सीटों का आरक्षण घोषित
सुरक्षा अलर्ट: सावधानी बरतने की अपील
गुलदार और उसके शावकों के अभी तक पकड़ में न आने के कारण क्षेत्र में खतरा बना हुआ है। वन विभाग ने चौधरी भवन से पुलिस लाइन वाले रास्ते का उपयोग करने वाले सभी लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे इस रास्ते से जाने से बचें या किसी अन्य सुरक्षित मार्ग का उपयोग करें।