अल्मोड़ा: पेटसाल के समीप कार दुर्घटना में 4 लोग घायल
अल्मोड़ा:: पेटसाल के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जब बाड़ेछीना से अल्मोड़ा जा रही एक टैक्सी कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में कार में सवार चार लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही धौलछीना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी घायलों को सुरक्षित सड़क पर लाया गया और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों में रवि मेहता (निवासी बिंतोला), रोहित मेहता (निवासी पेटसाल) और हिमांशु बिष्ट (निवासी तल्ला फलसीमा) को सामान्य चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार पेटसाल अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं, नितेश नामक एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आने के कारण पुलिस कर्मियों की सहायता से निजी वाहन से बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा रेफर किया गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली अल्मोड़ा और फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य में सहायता प्रदान की।