अल्मोड़ा: स्वर्गीय आशा भट्ट की स्मृति में आयोजित बाल मेले में 39 स्कूलों के 617 बच्चों ने किया प्रतिभाग
Almora: 617 children from 39 schools participated in the children's fair organized in the memory of late Asha Bhatt.
अल्मोड़ा: बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी,बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षिका एवं साहित्यकार स्वर्गीय आशा भट्ट की स्मृति में मैसर्स दिनेश फार्मेसी अल्मोड़ा के सौजन्य से रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित एक दिवसीय बाल मेले में अल्मोड़ा के 39 स्कूलों के 617बच्चों ने प्रतिभाग किया।
सभी प्रतिभागी बच्चों को अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा प्रतिष्ठित साहित्यकारों की पुस्तकें व कुमाउनी पत्रिका पहरू उपहार में दी गई। जबकि प्राथमिक,जूनियर तथा सीनियर वर्ग के लिए आयोजित त्वरित भाषण, चित्रकला, निबंध व श्रुतिलेख कुल 9 प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय,चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे 45 बच्चों को शील्ड के साथ ही पुस्तकों का पैकेट उपहार में दिया गया।
प्राथमिक वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोली अगेरा की आरती पाटनी-प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम के मयंक सिंह द्वितीय तथा सेंट ऐग्नस जूनियर हाईस्कूल हीराडूंगरी की भावना देवली तृतीय,त्वरित भाषण में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की गायत्री जोशी, यशिता जोशी तथा तृष्णवी बनकोटी क्रमश प्रथम,द्वितीय तथ तृतीय स्थान पर रहे। श्रुतिलेख प्रतियोगिता में ुकुर्मांचल एकैडमी की मानवी गोस्वामी प्रथम, स्प्रिंग डेल्स की रिदियाशि बिष्ट द्वितीय तथा कृतार्थ भवन अकादमी की मनुश्री बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। मीनल जलाल, काव्या तिवारी, मानवी कुंजवाल, लतिका सिजवाली, योगिता तिवारी, व देवांशु बोरा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की साक्षी बाफिला प्रथम, केंद्रीय विद्यालय की अंशिका बनकोटी द्वितीय तथा दीया बिष्ट तृतीय रही जबकि निबंध प्रतियोगिता में विवेकानंद इंटर कालेज की हिमांशी रौतेला प्रथम, सेंट ऐग्नेस जूनियर हाईस्कूल हीराडूंगरी की वर्तिका सैनी द्वितीय तथा विवेकानंद बालिका इंटर कालेज की नीलम नैल्वाल तृतीय स्थान पर रहे। त्वरित भाषण में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा की हिमांशी रौतेला, मनीषा रौतेला तथा दीपा रौतेला क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। रक्षित गड़कोटी, प्रेरणा जोशी,राखी बिष्ट, मानीवी चंद्रा,गरिमा बोरा व काजल तिवारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के कुणालसिंह नेगी प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज की ज्योति भट्ट द्वितीय तथा विवेकानंद बालिका इंटर कालेज जीवनधाम की संजना तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में विवेकानंद इंटर कालेज की गरिमा तिवारी प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज की ज्योति भट्ट द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज नाई की खुशबू बिष्ट तृतीय तथा त्वरित भाषण में राजकीय बालिका इंटर कालेज की ज्योति भट्ट प्रथम, विवेकानंद बालिका इंटर कालेज जीवनधाम की सारा समी द्वितीय तथा ग्रीन फील्ड पब्ल्कि स्कूल के शुभम जलाल तृतीय स्थान पर रहे। कृतिका बिष्ट, खुशबू बिष्ट, हर्मिका वर्मा, नेहा मनकोटी, शुभम सिंह जलाल व कृतिका बिष्ट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
बाल दिवस समारोह में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा, केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा, होली हंस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, कृतार्थ भवन एकैडमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोली अगेरा, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा,ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकैडमी हवलबाग, ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनरियाकोट, विवेकानंद बालिका इंटर कालेज,ऋषि पब्लिक जूनियर हाईस्कूल राजपुरा, पाइन वुड पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कालेज, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल, राजकीय जूनियर हाईस्कूल गोपालधारा, एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज, विवेकानंद इंटर कालेज, शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, कुर्माचल अकादमी अल्मोड़ा, तव एकडमी,दुगालखोला, गुरू अकादमी, सी.एम मैमोरियल पब्लिक स्कूल, मानस पब्लिक स्कूल, मालविका जूनियर हाईस्कूल, सेंट ऐग्नेस जूनियर हाईस्कूल हीराडूंंगरी, होली एंजिल पब्लिक स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढौरा, ग्रेस जूनियर हाई स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय थली, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजीनगर, संस्कार वैली पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कालेज नाई, सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम, रैमजे इंटर कालेज, बीयर शिवा स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल,श्री कृष्ण विद्यापीठ पांडेखोला तथा मिनर्वा रोज चिल्ड्रन एकैडमी अल्मोड़ा सहित 39 विद्यालयों के 617 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में डॉ. चंद्रकला वर्मा, पुष्पा कैड़ा, डॉ. डी.एस.बोरा, नीलम नेगी, डॉ. हयातसिंह रावत, डॉ. जे सी दुर्गापाल, नरेंद्र पाल सिंह, दिनेश पांडे, डॉ. के सी जोशी, गोपाल सिंह गैड़ा, भगवती गुसाई, रेखा वर्मा, अशोक पंत, डॉ. पवनेश ठकुराठी, विनोद राठौर, प्रेमा गड़कोटी, डॉ. नमिता तिवारी, गायत्री बिष्ट, भुवनचंद्र मिश्रा, गोविंद कुमार, शंकरदत्त भट्ट, गरिमा राणा, मीनू जोशी,भुवनचंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह बगडवाल, निर्मला लोहुमी, आदि ने मूल्यांकनकर्ता बतौर सहयोग किया। नीरज पंत, जगदीश पाठक व नरेंद्र पाल सिंह तथा उदय किरौला ने विभिन्न सत्रों में संचालन किया।
प्रारंभ में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए स्व. आशा भट्ट के व्यक्तित्व व कृतित्व की जानकारी दी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अल्मोड़ा के अध्यक्ष रघु तिवारी, डॉ. जे सी तिवारी, पहरू संपादक डॉ. हयातसिंह रावत ,ललित मोहन भट्ट, चंद्रमणी भट्ट आदि ने बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर 150 से अधिक अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में बाल मेले के संयोजक बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला ने बाल मेले को संपन्न कराने में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। ।