For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
almora   नामांकन स्थल पर प्रस्तावक बन आया था व्यक्ति अचानक जमीन पर गिरा और चल बसा

Almora:: नामांकन स्थल पर प्रस्तावक बन आया था व्यक्ति अचानक जमीन पर गिरा और चल बसा

12:08 PM Jul 05, 2025 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा:: भिकियासैण ब्लाक में नामांकन में पहुंचे एक व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो गई।
मौत‌ का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार ग्राम प्रहरी सोली गोबिंद प्रसाद नामांकन काउंटर पर अचानक जमीन में गिर गये। उन्हें ब्लाक के सरकारी वाहन से सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement


शुक्रवार 4 जुलाई को को गोबिंद प्रसाद 52वर्ष निवासी सोली से अपनी बहू रेनू देवी का ग्राम प्रधान के लिए नामांकन कराने आये थे। साथ ही एक बीडीसी सदस्य प्रत्याशी के प्रस्तावक थे। वे बीडीसी नामांकन काउन्टर खिड़की के सामने खड़े थे। दोपहर एक बजे के आसपास अचानक जमीन में गिर गये। और बेहोश हो गये।

Advertisement


इसके बाद जिससे ब्लाक परिसर में मौजूद लोगों व अधिकारीयों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्हें बीडीओ के सरकारी वाहन से सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने गोबिंद प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Advertisement