हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा  आरंभ सीज़न 2  एक नई शुरुआत

अल्मोड़ा: आरंभ सीज़न 2: एक नई शुरुआत

05:54 PM Dec 23, 2024 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा: 'डी' शैडो परफॉर्मिंग आर्ट्स एकेडमी, विक्टोरिया क्लब एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा के तत्वाधान में 15 दिसंबर 2024 रविवार को नृत्य/गायन प्रतियोगिता का प्री ऑडिशन संचालित किया गया था।
जिसमें सभी चयनित प्रतिभागियों तीन दिन (18,19,20 दिसंबर 2024) की निःशुल्क डांस वर्कशॉप दिल्ली से आए अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार रवि मेसी कश्यप द्वारा दी गई।
जिसमें डांस के गुर एवं कोरियोग्राफी सिखाई गई जिससे प्रतिभागियों को एक नई दिशा मिली ।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीते रोज 22 दिसंबर 2024 रविवार को होटल शिखर के रॉयल हाल में संचालित किया गया। आरंभ सीज़न 2 का आयोजन एक भव्य और यादगार आयोजन साबित हुआ।

Advertisement

इस आयोजन में 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें नृत्य में 28 प्रतिभागियों (जूनियर में 23 और सीनियर में 5)एवं गायन में 15 प्रतिभागीयो (जूनियर में 8 और सीनियर में 7) ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। आरंभ सीज़न 2 का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना और उन्हें समाज में हो रहे नशे व पर्यावरण के दुष्प्रभाव से जागरूक करना एवं अपने सपनों को पूरा करने में सहयोग करना था।

Advertisement
Advertisement

'आरंभ' सीज़न 2 के विजेताओं के नाम नृत्य सीनियर वर्ग में वैशाली चुनियाल ने प्रथम स्थान, काव्या पाण्डे द्वितीय व रश्मि आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में रिधिमा बिष्ट प्रथम , इशिता मेहता द्वितीय एवं भूमिका बगड़वाल और सृजना नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गायन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में स्पर्श प्रथम, साहिल कुमार द्वितीय और नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जूनियर वर्ग में गर्वित तिवारी ने प्रथम, दिव्यांश ने द्वितीय और नेहा आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन के समापन के दौरान मुख्य अतिथियों एवं निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों को नगद राशि एवं आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस इवेंट का आयोजन सफल रूप से संचालित किया गया जो कला और संस्कृति के प्रति समर्पित है।

Advertisement

आरंभ सीज़न 2 में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात लाल साह गंगोल, राजेश बिष्ट , डॉक्टर महेंद्र माहरा 'मधु', अति विशिष्ट अतिथि अरविंद चंद्र जोशी, मदन रावत, निकेश उपाध्याय, सुनील यादव, वंदना वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिभुवन गिरी महाराज के द्वारा की गई और कार्यक्रम के मार्गदर्शक के रूप में मनमोहन चौधरी, डॉ जीवन मपवाल, मनोज सिंह पवार ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

प्रतियोगिता के निर्णायक पैनल में नृत्य में श्री रवि मेसी कश्यप, श्री राजेंद्र तिवारी, श्री गोकुल बिष्ट, श्रीमती बिमला बोरा, एवं गायन में डॉ रेखा सिलोरी, श्रीमती मनीषा भट्ट गुरुरानी, श्री दीवान सिंह कनवाल (लोक गायक) ने अहम भूमिका निभाई।

मंच में सुश्री ज्योति भट्ट एवं सुश्री काव्य गुरुरानी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। डी शैडो एवं विक्टोरिया क्लब एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं में, श्री दिशा तनुज पाण्डेय, अजय कुमार (डायरेक्टर 'डी’ शैडो परफॉर्मिंग आर्ट्स एकेडमी अल्मोड़ा), पद्मा संजय, भारती मिश्र ,ममता जोशी,श्री नीरज सिंह पांगती, वैभव जोशी, रेनू, सीमा, नेहा, महेंद्र रावत, डॉक्टर शिवांगी जीना, निशा उपाध्याय, महेश, जितेश, रुचिका, नैना, अरमान, नरेंद्र बगड़वाल, सुमित टम्टा, अंकित पांडे, अतुल वर्मा, दीप चंद्र जोशी, प्रशांत टम्टा, दीपक मेहरा, सूरज वाणी, आशीष कुमार, दीपू कांडपाल, मनीष तिवारी, हंस भट्ट, नितिन, बबलू, कम्मू, भूमित, प्रखर, विदांश, आशीष, हिमांशु, मनन, वैभव, दीपू,वैष्णवी, भूमिका,ज्योति ,ममता भट्ट, लतिका, आशीष आदि सभी सदस्यों के अमूल्य समय एवं सहयोग से कार्यक्रम को सफल रूप से संचालित किया गया।

अंत में मनमोहन चौधरी द्वारा आशीर्वचनों के साथ सभी सम्मानित अतिथियों, निर्णायकों, कार्यकर्ताओं, अभिभावकों, प्रतिभागियों, संपूर्ण अल्मोड़ा के कला प्रेमियों को हृदय से आभार एवं धन्यवाद कर सफल कार्यक्रम का समापन किया गया।

Advertisement
×