mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा   धूमधाम से मनाया गया ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी का वार्षिकोत्सव

अल्मोड़ा:: धूमधाम से मनाया गया ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी का वार्षिकोत्सव

09:08 PM Dec 24, 2024 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा:: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर कार्यक्रम सेवानिवृत प्रधानाचार्य नीरज पंत की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व दर्जा मंत्री श्री बिट्टू कर्नाटक रहे।

Advertisement bjp-ad 25


विशिष्ट अतिथि के रूप में कनिष्ठ ब्लॉक उप प्रमुख नरेंद्र कुमार कार्यक्रम में उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पूर्व निदेशक फॉरेस्ट सेंटर हिमाचल प्रदेश वह वर्तमान में मानसखंड साइंस सेंटर अल्मोड़ा वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री एसएस सावंत, भारतीय सेना से रिटायर्ड कर्नल समीर खैरे , भिक्यासैंण से शिक्षक कृपाल सिंह शीला , गायत्री परिवार अल्मोड़ा के प्रमुख भीम सिंह अधिकारी, विकासखंड हवालबाग के खंड विकास अधिकारी सुंदर सिंह दरमियाल , विवेकानंद के वरिष्ठ वैज्ञानिक संजय जोशी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन तिवारी, स्केल एन जीओ से दिनेश मेहता, प्रसिद्ध गायक अरुण तिवारी रहे।

Advertisement abhishek-joshi ad-bjp


इस कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद पंत और प्रधानाचार्य अशोक पंत ने सभी अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह देकर किया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रधानाचार्य अशोक पंत द्वारा दी गई तथा भावी योजनाओं की जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुमार के सानिध्य में विद्यालय की छात्रा पलक मेहता और निहारिका आर्या ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें कुमाऊनी, गढ़वाली , लोकनृत्य , नाटक, हास्य व्यंग आदि कार्यक्रम हुए , इस अवसर पर सभी वक्ताओं से बच्चों से एक लक्ष्य बनाने की बात की और विद्यालय के बच्चों के चहुँमुखी विकास की प्रशंसा की।

Advertisement


इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने बच्चों से बड़ों का आदर , नशे की लत से दूर रहकर खेलों में भी अपना भविष्य बनाने की बात की उनके द्वारा विद्यालय के सभी मेधावियों को पुरस्कार प्रदान किए किए ।

Advertisement


इस अवसर पर अभिभावक संघ अध्यक्ष लक्ष्मण राम, उपाध्यक्ष सीमा बिष्ट , नरेंद्र मेहता, हरीश बिष्ट, अध्यापक गोविंद कुमार , हेम सती, पीयूष धोनी , रश्मि पंत , गीता नेगी , गीता मुस्यूनी, ममता जोशी, विमला मेहता , रजत मेहता माया बिष्ट , लता बिष्ट , अंजलि आर्य, भगवती देवी, और विद्यालय के सभी अभिभावक मौजूद रहे ।

Advertisement
×