हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा   दुग्ध संघ ने बाजार में उतारी बालमिठाई व चॉकलेट  इन स्थानों पर होगी उपलब्ध

अल्मोड़ा:: दुग्ध संघ ने बाजार में उतारी बालमिठाई व चॉकलेट, इन स्थानों पर होगी उपलब्ध

01:15 PM Oct 23, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: Bal Mithai and chocolates launched in the market by Dugdh sangh, will be available at these places.

Advertisement
Advertisement

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने बाल मिठाई और चॉकलेट की रिलांचिंग कर दी है, दुग्ध संघ का दावा है कि यह मिठाई शुद्ध खोए से बनाई गई है।फिलहाल इसके 500 ग्राम की कीमत 200 रुपये रखी गई है।

Advertisement


बीते रोज मंगलवार को दुग्धसंघ कार्यालय में बाल मिठाई और चॉकलेट को लॉंच किया गया।
प्रभारी जीएम दुग्ध संघ अल्मोड़ा अरुण नगरकोटी ने बताया कि दुग्ध संघ कार्यालय में आँचल बाल मिठाई को दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने लान्च किया। इस अवसर पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष ने कहा कि ऑचल का हर प्रोडक्ट शुद्ध व पौष्टिक है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि इस दिवाली लोग ऑचल की बाल मिठाई के साथ इस शुभ त्यौहार को मनायें।

Advertisement

Advertisement

Almora: Bal Mithai and chocolates launched in the market by Dugdh sangh

उन्होने बताया कि ऑचल बाल मिठाई / चाकलेट की दर 200 रुपये प्रति 500 ग्राम है। कहा कि ऑचल की बाल मिठाई शुद्ध खोये से निर्मित है तथा इसमें कोई भी मिलावट नही है।
उन्होंने कहा कि किसान को वाजिब दूध का दाम मिले इसका प्रयास लगातार जारी है। ऑचल मिठाई स्स्था के मिल्क बार (शिखर होटल के पास), ऑचल के मिल्क एटीएम वैन, ऑचल के मिल्क एजैन्ट के माध्यम से आम लोगों तक उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर सहायक निदेशक डेरी लीलाधर सागर, प्रभारी वित्त देवेन्द्र वर्मा, सुरेश बेलवाल, प्रभारी प्रशासन कमला बिष्ट, प्रभारी विपणन पिताम्बर दत्त, प्रभारी दुग्घशाला राजेन्द्र काण्डपाल प्रभारी अभियंत्रण शिव शंकर बौरा, प्रभारी स्टोर शेर सिंह, राजेन्द्र लटवाल, प्रेम सिह, पुष्पा तिवाडी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
×