For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
almora   बीजेपी जिलाध्यक्ष महेश नयाल का पैतृक गांव में सिलंगिया में हुआ शानदार स्वागत

Almora:: बीजेपी जिलाध्यक्ष महेश नयाल का पैतृक गांव में सिलंगिया में हुआ शानदार स्वागत

09:01 AM Apr 07, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

अल्मोड़ा:: भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष के दायित्व मिलने के बाद अपने पैतृक गांव सिलंगिया पहुंचे महेश नयाल का गांववासियों ने भव्य स्वागत किया।
ग्रामीणों ने फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महेश ने ग्राम वासियों द्वारा किया गया आत्मीय स्वागत के लिए उनका आभार जताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसे महत्वपूर्ण विश्व के सबसे बड़े संगठन के प्रदेश नेतृत्व ने जिले का दायित्व निर्वहन करने का मौका दिया है,
2002 से यहां तक के सफर में आप सभी ग्रामवासियों का अतुलनीय योगदान रहा है,उन्होंने अब तक के सहयोग के लिए गांववासियों और अपने बूथ थपनियां के लोगों का भी आभार जताया और उनके साथ हर कदम पर खड़ा रहने का वादा किया। महेश नयाल का बचपन इसी गांव में बीता है, इंटरमीडिएट की पढ़ाई जीआईसी भगतोला से करने के बाद वह आगे की पढ़ाई को अल्मोड़ा पहुँचे और समाज सेवा के दौरान ही राजनीति से जुड़ गए, वर्तमान में वह अपने क्षेत्र जिलापंचायत सकनियाकोट से जिला पंचायत सदस्य रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement