For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा ब्रेकिंग   सड़क निर्माण के दौरान हादसा  जेसीबी चालक की मौत

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : सड़क निर्माण के दौरान हादसा, जेसीबी चालक की मौत

06:19 PM Apr 10, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

अल्मोड़ा से एक बुरी खबर आ रही है,यहां सड़क निर्माण के दौरान हादसा होने से जेसीबी मशीन मलबे में दब गई।मलबे में दबने से जेसीबी चालक की मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलने पर तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

Advertisement

द्वाराहाट तहसील क्षेत्र के ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGYSY) के तहत सड़क के काम में लगी जेसीबी मलबे में दब गई,मलबे में दबने से जेसीबी चालक की मौत हो गई।

Advertisement

हादसा आज यानी गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे ग्राम सभा सिमलगांव के घूने गांव के पास हुआ। यहां पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा रोड कटिंग की जा रही थी, तभी अचानक जेसीबी मशीन पर मलबा आ गिरा। हादसे में जेसीबी चालक मलवे के नीचे दब गया।तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची जानकारी मिलते ही तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम और थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मलबा हटाकर जेसीबी में फंसे घायल चालक को बाहर निकाला गया और सीएचसी द्वाराहाट भेजा गया।

Advertisement

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

Advertisement

जेसीबी चालक की पहचान करतार सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम झारकुड़ी, जनपद नूह (हरियाणा) के रूप में हुई है। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल जेसीबी मशीन अभी भी मलबे में दबी हुई है।

⚠️ सड़क निर्माण में लापरवाही का नतीजा?

इस हादसे के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या रोड कटिंग के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया था। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है और वे कंपनी की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

⚠️ प्रशासन ने जांच के दिए निर्देश

प्रशासन द्वारा घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Advertisement
Tags :