अल्मोड़ा ब्रेकिंग- भारी बारिश की चेतावनी के चलते 13 सितंबर को स्कूल रहेंगे बंद
भारी बारिश की चेतावनी के चलते अल्मोड़ा जिले के सभी स्कूल कल यानि 13 सितंबर 2024 को बंद रहेंगे।डीएम कुमार पाण्डेय ने इसके आदेश जारी कर दिए है।
डीएम कुमार पाण्डेय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ''भारत मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून, द्वारा 12.09.2024 को प्रातः 10:30 बजे जारी पूर्वनुमान के अनुसार दिनांक 12 सितम्बर 2024 को उत्तराखण्ड के जनपद चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा चम्पावत नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार एवं दिनांक 13 सितम्बर 2024 को उत्तराखण्ड के जनपद देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कही-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं बहुत गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, के अनुसार दिनांक 12.09.2024 से 13.09.2024 तक जिले में पूर्वानुमान लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदायें यथा भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बन्द आदि, घटनायें घटित हो सकती है''।
आदेश में आगे कहा गया है कि '' किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने सम्भावना के दृष्टिगत रखते हुए सम्भावित दृष्टिकोण से जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 13.09.2024 को 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है। अतः मौसम विभाग, द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 13 सितम्बर 2024 को जनपद अल्मोड़ा क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय/ निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।''