Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
नंदाष्टमी के मौके पर कल यानि 11 सितंबर को अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के आसपास अवकाश रहेगा। इसके आदेश जारी हो गए है। गौरतलब है कि इन दिनो अल्मोड़ा नगर और रानीखेत नगर में नंदादेवी मेले की धूम मची हुई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा खण्ड/उप शिक्षा अधिकारी हवालबाग और ताड़ीखेत को जारी आदेश में कहा गया है कि''नन्दा अष्टमी के मेले के शुभ अवसर पर शहरीय क्षेत्र अल्मोड़ा व शहरीय क्षेत्र रानीखेत के अन्तर्गत संचालित कक्षा 01 से 12 तक के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दिनांक 11 सितम्बर 2024 को अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें।''
यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए लागू होगा।इस आदेश से बच्चों को जिले के इसस महत्वपूर्ण पर्व में भाग लेने और उत्सव का आनंद लेने का अवसर मिलेगा नंदाष्टमी को नंदा देवी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, यह अल्मोड़ा क्षेत्र का एक प्रमुख पर्व है और इसे बड़े धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जाता है। परंपरागत रूप से, इस दिन स्कूलो में अवकाश घोषित किया जाता है ताकि बच्चें इस पर्व के उत्साह में शामिल हो सकें और इस सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बन सकें।
नंदाष्टमी का महत्त्व
नंदाष्टमी पर्व नंदा देवी के जन्मोत्सव का प्रतीक है और अल्मोड़ा तथा आसपास के क्षेत्रों में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर श्रद्धालु माता नंदा देवी की पूजा-अर्चना करते हैं और पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
यहां देखें आदेश