अल्मोड़ा बस हादसा: मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली दौरा किया रद्द
अल्मोड़ा जिले में हुई भीषण बस दुर्घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है और सभी घायलों के इलाज के लिए निर्देश जारी किए है। सीएम धामी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आयोजित एक बैठक में शामिल नहीं होंगे और सीधे पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर के लिए रवाना होंगे, जहां वो अस्पताल में घायलों का हाल जानेंगे।
बताते चले कि अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड के कुपी क्षेत्र में सोमवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इस भीषण हादसे में 28 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 8 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
कैसे हुआ हादसा
यह हादसा उस वक्त हुआ जब गढ़वाल मोटर्स की एक 42-सीटर बस, जिसमें 60 यात्री सवार थे, गोलीखाल से रामनगर की ओर जा रही थी। अधिक सवारियों और ओवरलोडिंग के चलते कूपी क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और प्रशासन के साथ मिलकर घायलों को बचाने में मदद की। अल्मोड़ा के डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा।