अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के एक व्यवसाई का पर्स पिथौरागढ़ जिले के धारचूला बेरीनाग मार्ग पर गिर गया।वहां की पुलिस ने व्यवसाई से संपर्क कर उनका पर्स सकुशल लौटा दिया। अल्मोड़ा में व्यवसाय करने वाले संजय पाल ने बताया कि वह किसी कार्य से थल गए थे और धारचूला से बेरीनाग की ओर लौटते हुए उन्होंने मार्ग में एक धारे से पानी की बोतल भरी। शायद इस दौरान उनका पर्स कहीं गिर गया। जिसकी जानकारी उन्हें बाद में लगी। वह अल्मोड़ा वापस आ गए और एक घटना समझ पर इस प्रकरण को भूल गए। उन्होंने कहा कि तब लखनऊ से उनके नंबर पर कॉल आया और उनसे पर्स के बारे में पूछा जिसके बाद पुलिस कर्मी सुरेश चन्द्र आर्या ने उनसे संपर्क कर उनका पर्स उन्हें सौंप दिया। उन्होंने कहा कि पर्स में उनका मोबाइल नंबर एक पर्चे पर था। मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से उनका पता लगा उन्हें उनका पर्स सौंप दिया। उन्होंने पुलिस की इस कार्यप्रणाली की सराहना कर आभार जताया है।