अल्मोड़ा:: होली त्यौहार के बाद वापस लौटने की चिंता, बस अड्डों पर भीड़, रोडवेज प्रबंधन ने अतिरिक्त बसें चलाई

अल्मोड़ा। होली मनाने के बाद अब लोग अपने कार्य क्षेत्रों की ओर वापस लौटने लगे हैं। रविवार को बाजार में केवल बस अड्डों पर ही…

अल्मोड़ा। होली मनाने के बाद अब लोग अपने कार्य क्षेत्रों की ओर वापस लौटने लगे हैं। रविवार को बाजार में केवल बस अड्डों पर ही भीड़ दिखी, वापस लौटने पर बसों के नहीं मिलने से उन्हें दिक्कतों से जूझना पड़ रहा । रविवार को केमू स्टेशन के बाहर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी।
वहीं रोडवेज स्टेशन पर भी लोग बसों का इंतजार करते दिखे।
टैक्सी स्टैंड में भी यात्रियों का जमवाड़ा दिखा,संभावित भीड़ की संभावना को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने लंबी दूरी के लिए तीन अतिरिक्त बसें लगाई गई। रोडवेज के एआरएम विजय तिवारी ने बताया कि गुड़गांव, दिल्ली और देहरादून के लिए एक-एक अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया, यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए प्रबंधन हरसंभव प्रयास कर रहा है।
इधर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता केशव कांडपाल ने रोडवेज और केएमओ प्रबंधन से कम से कम आगामी दो तीन दिनों के लिए बसों के संचालन को और बेहतर बनाने के प्रयास करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केएमओ को भी इस ओर एक रणनीति के अनुरूप नियमित बस संचालन शुरू करना चाहिए और रोडवेज को भी जरूरत के अनुरूप बसों की संख्या बढ़ाना होगा उन्होंने परिवहन प्रबंधन से यात्रियों की सुविधा अनुसार व्यवस्था बनाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply