अल्मोड़ा:: धारानौला से बाजार जाने वाले मार्ग को खोलने व बंद रखने का समय नियत करने की मांग
11:38 AM May 23, 2025 IST | editor1
Advertisement
अल्मोड़ा:: धारानौला से बाजार को जाने वाली मुख्य मार्ग का गेट खोलने के समय को नागरिकों ने नियत करने और उसका पालन करने की मांग की है।
Advertisement
लोगों का कहना है कि शुक्रवार को यह गेट 7:30 बजे बंद कर दिया गया जबकि पहले इसका समय 8 बजे रखा गया था। इसके बाद लोग वाहनों सहित फंस गए। कहा कि इसकी सूचना लोगों को नहीं दी गई, लोगों को इसकी सूचना नहीं होने के बाद लोग फंस गए ।
Advertisement
कुछ लोगों में नाराजगी भी देखा गई, लोगों ने बाद नगर निगम से संपर्क करके गेट खुलवाया लेकिन यह मांग उठाई कि मार्ग को खोलने व बंद करने का समय नियत रखा जाय।
Advertisement
Advertisement