अल्मोड़ा:: एसएसबी स्वयं सेवकों का उपयोग वाइब्रेंट विलेज योजना में करने की मांग
Almora: Demand to use SSB volunteers in Vibrant Village Scheme
अल्मोड़ा 5 सितंबर :: एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि एक लंबी अवधि तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहायक रहे एसएसबी स्वयं सेवकों का उपयोग सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाई जा रही बाइब्रेंट विलेज योजना में किया जाये।
पत्र में कहा गया है कि केन्द्र सरकार इस योजना को आईटीबीपी और एसएसबी के माध्यम से चला रही है तथा करोड़ों रूपये खर्च कर रही किन्तु उसमें एसएसबी स्वयं सेवकों का उपयोग नहीं किया जा रहा है जबकि स्थानीय एसएसबी स्वयं सेवकों का उपयोग कर इसका अधिक लाभ लिया जा सकता है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा सीमावर्ती गांवों के लिए ही एक हिम प्रहरी योजना स्वीकृति हेतु केन्द्र सरकार को भेजी है जिसमें गुरिल्लों के समायोजन की बात भी कही गयी है इसलिए इस योजना को केंद्र सरकार शीघ्र स्वीकृति दे।
डालाकोटी ने पत्र में यह भी कहा है सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व्यवस्था, आतंकवादी गतिविधियों को रोकने, बाहरी देशों से हो रही घुसपैठ आपसी वैमनस्य रोकने में एसएसबी स्वयं सेवक आज भी बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं, इसलिए एसएसबी स्वयं सेवकों को उनके क्षेत्रों में ही रोजगार देकर सरकार इन समस्याओं का समाधान निकाल सकती है जिससे पलायन रोकने में भी बड़ी सहायता मिलेगी।