अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा:: झमाझम बारिश के बावजूद प्यासे हैं शहर के नजदीक के सुनौला के ग्रामीण, समस्या लेकर पहुंचे जलसंस्थान

09:20 PM Sep 18, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

अल्मोड़ा:: जिला मुख्यालय सुनौला के ग्रामवासी बरसात के दौर में भी पेयजल के लिए परेशान हैं।पानी आपूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीण बुधवार को जल सस्थान कार्यालय पहुंचे और अधिशासी अभियंता से मिले। उन्होंने विभाग से गांव में पानी की आपूर्ति सुचारू कराने के मांग करते हुए ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Advertisement


ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सुनौला निकट केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में आए दिन विभिन्न
कारणों से पानी की समस्या बनी रहती है।
उन्होने कहा कि पम्प हाउस मटेला से सुनौला टैंक आने वाले पानी को खोले जाने का समय निर्धारित होने के बावजूद भी उस टैंक से पानी समय से नहीं खोला जाता है।

Advertisement

दूसरा कारण है कि ग्राम सुनौला में जो पानी का टैंक है उससे गाँव में पानी खोलने वाला कोई लाईनमैन की तैनाती योजना निर्माण के समय से अब तक नहीं है।कहा कि प्रतिमाह ग्रामीण पानी का बिल देते हैं लेकिन उपभोक्ताओं को औसतन महिने में मात्र 15 दिन ही पानी प्राप्त होता है।

Advertisement


उन्होंने उपरोक्त समस्या का शीघ्रताशीघ्र समाधान करने और ऐसा नहीं होने पर जिलाधिकारी के समय जा कर व्यथा सुनाने की बात‌ कही। इस मौके पर कैलाश तिवारी, हरीश नेगी, रवीन्द्र जग्गी, आशा जग्गी, जगदीश नेगी, कैलाश नेगी, आनंद जीना आदि मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
Almora: Despite the heavy rain
Advertisement
Next Article