For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा   आपदा मद के दुरुपयोग के आरोप पर आपदा प्रबंधन विभाग का जबाब  वह केवल लिपिकीय‌ त्रुटि  कांग्रेस बोली इस्टीमेट और निरीक्षण भी तो हुआ होगा

अल्मोड़ा:: आपदा मद के दुरुपयोग के आरोप पर आपदा प्रबंधन विभाग का जबाब, वह केवल लिपिकीय‌ त्रुटि, कांग्रेस बोली इस्टीमेट और निरीक्षण भी तो हुआ होगा?

09:08 PM Apr 08, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm


अल्मोड़ा:: जिला आपदा मद से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अल्मोड़ा की सुरक्षा दीवार हेतु 5.96 लाख रूपये स्वीकृत किये जाने संबंधी कांग्रेस जिलाध्यक्ष के आरोपों के बाद प्रशासन ने अपनी बात रखी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भोज गुड्डू ने नियमों के विरूद्ध सरकारी धन का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया था।

Advertisement


इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा है कि यह सूचना/खबर भ्रामक तरीके से प्रकाशित करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 20 मार्च 2025 को जारी आदेश में लिपिकीय त्रुटिवश धार की तुनी से बियरशिवा स्कूल को जाने वाले मार्ग में घरों के पास सुरक्षा एवं प्रतिरोधक दिवार का प्राक्लन के स्थान पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय की सुरक्षा दिवार का प्राक्लन अंकित हुआ था। जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल संशोधन करते हुये 15 मिनट के भीतर संशोधित आदेश जारी कर विभागों को प्रेषित कर दिया गया था। जिसकी पुष्टि कार्यालय में धारित अभिलेखों से की जा सकती है।

Advertisement


उनका यह भी कहना है कि जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा पत्रावली का अवलोकन किया गया गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी कार्यालय हेतु किसी भी प्रकार की धनराशि आवंटित नहीं की गयी है। इसके विपरित विगत माह स्थानीय जनप्रतिधियों एवं जिला अधिकारी द्वारा बियरशिवा स्कुल के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया था तथा बियरशिवा स्कूल को जाने वाले मार्ग में घरो के पास सुरक्षा हेतु प्रतिधारक दीवार बनाये जाने की लोगो द्वारा मांग उठायी गयी थी जिसके क्रम में सिंचाई खण्ड अल्मोड़ा को निर्देशित किया गया था कि उक्त कार्य का प्रस्ताव प्रेषित किया जाये। सिंचाई खण्ड अल्मोड़ा के प्रस्ताव के क्रम में गठित समिति द्वारा 5.96 लाख की धनराशि आमजन की मांग के अनुरूप उक्त कार्य हेतु नियमानुसार स्वीकृत की गयी थी।

Advertisement


उन्होंने कहा कि आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के मानकानुसार ही कार्य किया जा रहा है, आपदा मानको के विपरीत किसी भी विभाग को क्षतिग्रस्त योजनाओं के पुननिर्माण हेतु धनराशि आवंटित नहीं की गयी है। जिला अधिकारी ने इस सम्बन्ध में समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिये गये कि भविष्य में केवल जनहित के प्रस्तावो को ही जिला मूल्याकंन समिति के सम्मुख रखा जायें।

Advertisement

लिपिकीय त्रुटि के सम्बन्ध में सम्बन्धित कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये स्पष्टीकरण जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण में जिस कार्मिक की लापरवाही सामने आएगी उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


नसीहत भी दी

मामले में उन्होंने कहा कि बिना स्पष्ट जानकारी के ऐसे कूटरचित एवं भ्रामक सूचनायें समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित करवाया जाना आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दण्डनीय है। यदि भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा जानबुझकर आपदा प्रबन्धन विभाग की छवि को धूमिल किये जाने के उद्देश्य से कूटरचित एवं भ्रामक सूचनायें प्रकाशित करवाई जाती है तो सम्बन्धित्त व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं सम्बन्धित व्यक्ति की होगी।


कांग्रेस ने फिर उठाया सवाल


कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि जिला प्रशासन ने अपनी गलती स्वीकार की कि त्रुटि वस उनके विभाग के द्वारा ही यह पत्र जारी किया गया था और अपने कर्मचारी से स्पस्टीकरण माँगा गया है ।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ये स्पष्ट करे कि भाजपा कार्यालय के लिए जिसने इस्टीमेट बनाया वहां पटवारी और जेई द्वारा भी वहां का निरिक्षण किया गया होगा तो उन अधिकारिओ द्वारा कैसे पार्टी कार्यालय का इस्टीमेट बनाया गया क्या जिला प्रशासन ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करेगा? उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण प्रस्तावों को तैयार करने में ऐसी चूक है तो वह गंभीर ही कही जाएगी और सवाल जरूर उठेंगे।

Advertisement