For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
almora   कर्मचारी  शिक्षकों की मांग ओनली ओपीएस  विकास भवन में शासनादेश की प्रतियां जलाई  अन्य स्थानों पर काला फीता बांध जताया विरोध

Almora:: कर्मचारी -शिक्षकों की मांग ओनली ओपीएस, विकास भवन में शासनादेश की प्रतियां जलाई, अन्य स्थानों पर काला फीता बांध जताया विरोध

08:39 PM Apr 01, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

अल्मोड़ा:: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अल्मोड़ा द्वारा प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर शासन द्वारा 01अप्रैल से यूनिफाइड पेशन योजना (UPS) लागू किए जाने के विरोध में विकास भवन प्रांगण में शासनादेश की प्रतियों को जलाकर आक्रोस व्यक्त किया ग।
कर्मचारी संगठन लगातार NPS (न्यू पेंशन स्कीम) के स्थान पर OPS (बाद पेंशन स्कीम) की मांग कर रहे हैं किन्तउ सरकार द्वारा 0ps पेंशन देने के स्थान पर UPS पेंशन स्कीम लागू कर सरकारी कर्मचारियों को छला जा रहा है।
सभी ने मांग की कि OPS स्कीम लागू की जाय। वक्ताओं ने सरकार कार्मिकों की OPS की मांग को को लगातार अनदेखी कर रहीहै। कर्मचारियों ने कहा कि NPS एवं UPS स्वीम पूर्ण रूप से बाजार आधारित योजनाएं है। जिससे कार्मिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उक्त कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष उमापति पांडे, केएन कांडपाल, वीरेन्द्र, महेन्द्र बिष्ट, पंकज रौतेला, पीयूष नेगी, तनुज गोस्वामी शीतल सिंह सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

इधर यूपीएस और एनपीएस के विरोध में आज सभी कर्मचारियों और शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इस मौके पर उन्होंने पुरानी पेंशन को कर्मचारियों और शिक्षकों के हित में बताते हुए इसे जल्द से जल्द लागू किए जाने की मांग की। इसके बाद कलैक्ट्रेट पहुंचकर पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कार्मिकों ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन योजना कार्मिकों के लिए एनपीएस से भी ज्यादा खतरनाक है। जिसमें ग्रेच्युटी और पारिवारिक पेंशन को भी कार्मिकों से छीन लिया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी एवं शिक्षक अपनी‌ सेवानिवृत्ति तक शासन प्रशासन के महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन करते हैं। अगर सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें पुरानी पेंशन का‌ लाभ नहीं मिलता है तो उनका जीवन यापन कठिन हो जाएगा। वे स्वयं को सामाजिक और आर्थिक रूप से असुरक्षित महसूस करेंगे जो पूरी व्यवस्था और सामाजिक ढांचे के लिए ठीक बात नहीं होगी। इसलिए सरकार को तुरंत पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए। लेकिन राज्य सरकार ने उल्टा यूपीएस के लिए अधिसूचना जारी कर कर्मचारी और शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि एनपीएस और यूपीएस उन्हें कतई स्वीकार्य नहीं है और पुरानी पेंशन बहाल होने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा
ज्ञापन में एनएमओपीएस के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष राजू महरा, जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, प्रान्तीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र पाठक, जिला संयोजक मनोज कुमार जोशी, नितेश कांडपाल, दीप चंद्र पांडे, दीपक तिवारी, शैलू पाण्डे, योगेश नेगी, डीके जोशी, दीपशिखा गोस्वामी, दीपक तिवारी, कैलाश नयाल, खुशहाल महर, हेमा बहुगुणा, देवेश बिष्ट, मोहन सिंह, सुशील तिवारी, राधा लस्पाल, देवेन्द्र सिंह चिलवाल, भोला दत्त पंत, रमेश पालनी, अजय बिष्ट, प्रमोद नयाल, मेघा मनराल, गोकुल, मीनाक्षी राणा, आदि के हस्ताक्षर हैं।
इधर जनपद के समस्त ब्लॉकों में भी कार्यालयों और विद्यालयों में कर्मचारी और शिक्षकों ने आज अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना कार्य किया और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×