अभी अभी
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनियाजॉब अलर्ट
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
Advertisement

अल्मोड़ा::जंगल के दोस्त समिति के सलाहकार गजेन्द्र पाठक सहित 8 लोग पर्यावरण मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित

09:32 PM Jan 22, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

अल्मोड़ा:: उत्तराखंड राज्य में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 8 व्यक्तियों को भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
इन आठ व्यक्तियों में जंगल के दोस्त समिति के सलाहकार गजेन्द्र कुमार पाठक भी शामिल हैं सल्लारौतेला, शीतलाखेत निवासी गजेन्द्र कुमार पाठक स्वास्थ्य उपकेन्द्र सूरी में फार्मेसी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
गजेन्द्र कुमार पाठक के गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने पर रेखा आर्या, माननीय कैबिनेट मंत्री, कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक अल्मोडा, यूकोस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत, प्रो. सुनील नौटियाल, निदेशक पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण संस्थान, कटारमल, दीपक सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा, डा. आरसी पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोडा डा. योगेश पुरोहित, डा.डीएस नबियाल, मोहन राम, वन क्षेत्राधिकारी अल्मोडा,जंगल के दोस्त समिति की अध्यक्षा रीमा पंत, सचिव गिरीश चन्द्र शर्मा, चन्दन डांगी, आरडी जोशी, शिव सिंह, नरेंद्र सिंह, गणेश पाठक, कैलाश नाथ, उप वन क्षेत्राधिकारी हेम चंद्र,रमेश भंडारी, सुंदर लाल, गौरव कुमार, श्याम कुमार,कुमारी कविता मेहता, रमेश लटवाल, सुशीला पाठक, युधिष्ठिर सिंह, नवीन टम्टा, सुंदर लाल, महेंद्र नेगी, रमेश भंडारी, भारत बिष्ट, अनिता कनवाल, रेनू परिहार, हेमा पाठक, चना देवी, इन्द्रा देवी, सोनिया बिष्ट, रोशनी फिरमाल, ज्योति पाठक, कमला जोशी, रेनू देवी, तनूजा शाह, प्रभा मनराल, दीपा देवी, गोपाल सिंह, रवि परिहार, भूपाल सिंह परिहार,जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह,तारा सिंह परिहार,समेत जंगल बचाओ जीवन बचाओ अभियान से जुड़े स्याहीदेवी,सल्ला रौतेला, नौला भाकङ, धामस, रौन, डाल, खरकिया, मटीला, सूरी, गङसारी, बरसीला, पडयूला, सड़का, छिपङिया, आनन्दनगर ,देवलीखान आदि गांवों की महिलाओं, युवाओं, जंगल के दोस्तों ने खुशी व्यक्त की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement