Almora: Farmers' seminar held in Khunt Dhamas, information given about marketing of organic productsअल्मोड़ा: आरएसवीसी खूंट धामास में रीप अल्मोड़ा व नेहि हिमालयन संस्थान की ओर से किसानों के साथ एक संगोष्ठी का आयोन किया गया।संगोष्ठी में खुलगाड क्षेत्र के 56 गांवों के साथ जल जंगल जमीन एवं महिला सशक्तीकरण सम्बन्धी रूप रेखा पर चर्चा की गई।इस अवसर पर 56 गांव के 12 प्रतिनिधि (किसान मित्र) एवम NEHIR ने मिलकर पशुपालन, मौन पालन, खेती, रेशम कीट पालन, हल्दी, अदरख, लहसन, फल, एवम फसलों के आर्गेनिक उत्पादों को सामूहिक तौर से पैदा कर एफपीओ (FPO) के रूप में समाज तक ले जाने की बात पर ज़ोर दिया।संगोष्ठी की अध्यक्षता NEHIR संस्था के अध्यक्ष आरडी जोशी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में REAP के सुनील जोशी एवं गोपाल चमियाल उपस्थित रहेइस संगोष्ठी में पूर्व प्रधान खूंट चंदन भोज, ललित पंत ,डॉ० नीरज पंत ,डा० मेघा शर्मा, विनय सिंह, दीपिका सिंह, पुरण सिंह राजेंद्र भोज मौजूद थे.अतिरिक्त कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन सिंह, ग्राम प्रधान, ग्राम प्रधान भगवान सिंह ,रमेश लटवाल, गंगा सिंह आदि लोग उपस्थित थे।