अल्मोड़ा के लाला बाजार में स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान शीशा तोड़ने के प्रयास में अनूप साह घायल हो गए। उनको अस्पताल भर्ती कराया गया,उनके हाथ में 10 टांके लगे है। दिन का समय होने से और लोगों की तत्परता से हादसा टल गया।आज क्रिसमस का दिन होने से बैंक में अवकाश था। सुबह 11 बजे के आसपास लाला बाजार स्थित अल्मोड़ा अर्बन कॉ आपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यालय के पास धुआं दिखाई दिया। देखते ही देखते धुए का गुबार बढ़ता गया।यह देखकर वहां भीड़ जमा हो गई,लोग वहां बैंक के कार्यालय के पास पहुंचे और शीशा तोड़कर आग बुझाई। शीशा तोड़ने के दौरान अनूप साह का हाथ भी चोटिल हो गया।आग बुझाने में वालों में अमित साह, मोनू मनोज सनवाल, अर्जुन बिष्ट, सी.पी. वर्मा, अनूप साह, मंटू पालनी, गिरीश धवन, हर्षवर्धन तिवारी, अमन नाजोंन, आशीष गुरुरानी, जगत भट्ट और अन्य लोग शामिल थे।लोगों की तत्परता से आग अंदर कार्यालय तक नही पहुंची जिससे हादसा टल गया।