हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा  जाखसौड़ा में आयोजित की गई अग्नि सुरक्षा गोष्ठी

अल्मोड़ा: जाखसौड़ा में आयोजित की गई अग्नि सुरक्षा गोष्ठी

12:24 PM Nov 20, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: Fire safety seminar organized in Jakhasauda


अल्मोड़ा: अल्मोड़ा वन प्रभाग के अनुभाग कपड़खान व वन पंचायत जाख सौडा के सहयोग से स्थानीय पंचायत घर में एक अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वन पंचायत सरपंच दिनेश पिलख्वाल व संचालन वन बीट अधिकारी कंचन कुमार भोला ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन दरोगा हरेन्द्र सतवाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हर्ष सिंह पिलख्वाल उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को वन दरोगा हरेंद्र सतवाल ने आग लगने से नुकसान होने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और वन विभाग द्वारा अग्नि घटनाओं को रोकने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वन पंचायत सरपंच दिनेश पिलख्वाल ने उपस्थित ग्रामीणों से आग की घटनाओं को कम करने के लिए सहयोग की अपील की और शासन - प्रशासन से प्रत्येक फायर वाचर का बीमा करने का अनुरोध किया ।
गोष्ठी में वन दरोगा हरेंद्र सतवाल,वन बीट अधिकारी कंचन भोला,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हर्ष पिलख्वाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीतू आर्या,वन रक्षक गौरव पाण्डे,महेंद्र प्रसाद, सेवानिवृत सूबेदार चन्दन पिलख्वाल, राजेंद्र पिलख्वाल, नन्दन बिष्ट, बलवंत पिलख्वाल हरी राम, अनिल राम, दीप चंद्र, दीपक पिलख्वाल, आयशा रावत, साधना देवी गोविंद राम, पान सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement