अल्मोड़ा- पूर्व शासकीय अधिवक्ता खीमपाल सिंह मेहता का निधन
पूर्व शासकीय अधिवक्ता खीमपाल सिंह मेहता का निधन हो गया है। वह 78 वर्ष के थे और हल्द्वानी ब्लॉक में अपने पुत्र के साथ अपने आवास में रह रहे थे। वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियों के परिवार को छोड़ गए हैं।
एक सप्ताह पहले वह हल्द्वानी में अपने घर के बाथरूम में फिसल गए थे और इलाज के लिए अपनी बेटी के पास नागपुर चले गए थे,वही एक अस्पताल में बीते दिवस इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
भैसियाछाना विकासखण्ड के ग्राम गैनार में जन्मे खीमपाल सिंह मेहता ने पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री शोभन सिंह जीना के सानिध्य में वकालत की शुरुआत की। बाद में, उन्होंने अल्मोडा में शासकीय अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएँ दी। उनके निधन पर अल्मोडा के अधिवक्ताओ ने गहरे दुख का इजहार किया है। एक सरल स्वभाव के सोमपाल सिंह के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।