Almora:: 1 अप्रैल को सोमेश्वर में भी मनाया जाएगा चौथा ओण दिवस समारोह
अल्मोड़ा:: जनपद अल्मोड़ा की जीवनरेखा कोसी नदी के प्रमुख जलागम क्षेत्र सोमेश्वर घाटी के जंगलों को आग से सुरक्षित रखने और वन संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चौथे ओण दिवस समारोह का आयोजन कल यानि 1 अप्रैल को किया जाएगा। यह कार्यक्रम देवा मैरिज हॉल, निकट साईं पुल, सोमेश्वर में आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडेय होंगे। कार्यक्रम का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन समिति और अल्मोड़ा वन प्रभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें जंगल के दोस्त समिति, शीतलाखेत का भी सहयोग रहेगा।
वन संरक्षण और आग से बचाव पर होगा जोर
कार्यक्रम में जंगलों को आग से बचाने, पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने और वन संरक्षण में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए चर्चा की जाएगी। वन विभाग के अधिकारी, पर्यावरणविद्, स्थानीय नागरिक और समाजसेवी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
'जंगल बचाओ, कोसी बचाओ' का संदेश
इस अवसर पर 'जंगल बचाओ, कोसी बचाओ' का संदेश दिया जाएगा, ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सके। आयोजन समिति को उम्मीद है कि यह कार्यक्रम वन संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने में सफल रहेगा।