Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा, 8 अगस्त 2024- अल्मोड़ा गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए शासन ने एक करोड़ सैंतीस लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
विदित हो कि इस लिंक मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने लगातार प्रदर्शन किये थे तथा एक माह पूर्व उक्त सड़क पर धरना दिया था। श्री कर्नाटक के द्वारा चेतावनी भी दी गयी थी कि यदि एक माह के भीतर सड़क सुधारीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ नहीं की गयी तो वे वृहद जन आन्दोलन के साथ चक्काजाम, आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे।
उनके धरने और आन्दोलन के बाद सड़क सुधारीकरण के लिए शासन से एक करोड़ सैंतीस लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत हो गयी है।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग अल्मोड़ा का मुख्य लिंक मोटर मार्ग है जिसके सुधारीकरण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा धनराशि स्वीकृत की गयी है जिसका हम समस्त क्षेत्र वासियों की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन करते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोगों के द्वारा जनहित में इस सड़क सुधारीकरण के लिए उनके द्वारा किये गये आन्दोलन को अपना समर्थन दिया गया जिसका परिणाम है कि आज इस सड़क सुधारीकरण के लिए शासन द्वारा धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है।
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कहा कि इस सड़क का सुधारीकरण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराया जाए, साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि उक्त कार्य में उच्च स्तरीय गुणवत्ता बरकरार रहेगी।उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे जनहित के मुद्दों पर सदैव संघर्षरत रहेंगे।