Almora:: गोविन्दपुर व्यापार मंडल का गठन, कैलाश अध्यक्ष व मोहन महासचिव चुने गए
Almora:: Govindpur Business Board formed, Kailash elected president and Mohan elected general secretary
अल्मोड़ा, 25 अगस्त 2024- प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जिला अध्यक्ष सुशीस साह की अध्यक्षता में गोविन्दपुर में हुई।
सभी व्यापारियों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष कैलाश चन्द तिवाडी को सर्व सम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया, जबकि मोहन सिंह भण्डारी महासचिव चुना गया, उपाध्यक्ष सुरेश सिंह भण्डारी व प्रताप सिंह भण्डारी , कोषाध्यक्ष जोगा सिह डांगी को चुना गया।
बैठक में गोविन्पुर क्षेत्र में पानी की समस्या और I.T.I को लेकर जिला व्यापार मंडल ने आश्वासन दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।
बैठक में गोविंदपुर क्षेत्र में पेयजल की समस्या और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जो की काफी समय से बंद पड़ा है उसको भी सुचारु करने के लिए भी चर्चा की गई,और जिले के पदाधिकारीयों द्वारा शीघ्र इस समस्या को हल करने का विश्वास दिलाया गया, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी और सभी व्यापारियों को एक जुट होकर व्यापारी हितों में आने वाली समस्याओं से लड़ने के लिए कहा।
गया जिलाध्यक्ष सुशील साह द्वारा नव निर्वाचित व्यापार मंडल को शुभकामनाओं के साथ एक जुट होकर हर समस्या के समाधान के लिय कहा गया और उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर सुशील साह, दिनेशचन्द्र मठपाल, कैलाश चन्द्र तिवारी,सुरेश सिंह भण्डारी, प्रताप सिह भण्डारी,जोगा सिंह डांगी,दिनेश सिंह बोरा,भूपाल राम आदि व्यापारी मौजूद थे।