Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा, 20 अगस्त 2024- श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जन्माष्टमी महोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर वार्ता की गई बैठक मे तय किया गया कि आगामी 25 व 26 अगस्त को जन्माष्टमी के कार्यक्रम किये जायेंगे।
तय किया गया कि 25 अगस्त को दिन में 12 बजे से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, और दोपहर एक बजे जूनियर व सीनियर वर्ग की डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
26 अगस्त को दिन में जूनियर व सीनियर वर्ग के डांस का फाइनल किया जाएगा व सायं 7 बजे विभिन्न सांस्कृतिक दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
बैठक में सचिव विनित बिष्ट ने बताया कि दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न सांस्कृतिक दल प्रतिभाग करेंगे वही इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय व कुछ सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
कार्यक्रम हेतु संस्था के सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां दी गई हैं और सभी सदस्यों से यह अनुरोध किया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर इन कार्यक्रमों को सफल बनाएं।
बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष मनोज साह, उपसचिव रोहित साह, कोषाध्यक्ष ललित मोहन साह, त्रिभुवन गिरी महाराज, दीवान कनवाल, हरेन्द्र वर्मा, चंद्रशेखर कांडपाल, विजय चौहान,विनोद थापा, पूजा थापा, सुबोध नयाल, कंचन बिष्ट,शरद साह, अभय उप्रेती, यश साह विनोद बिष्ट, हिमांशु कांडपाल, धैर्य बगडवाल, बरखा त्रिपाठी, चहक त्रिपाठी, पीहू, साक्षी जोशी, मानस वाणी, हर्षित जोशी, नारायण बिष्ट, राजन बिष्ट, भारत गोस्वामी, अजय बिष्ट, अजय साह, दीपक वर्मा, भाष्कर साह, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।