For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा  सुनौली के एक मकान में मिले गुलदार के शावक  ग्रामीण दहशत में

अल्मोड़ा: सुनौली के एक मकान में मिले गुलदार के शावक, ग्रामीण दहशत में

04:55 PM Sep 21, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: Leopard cubs found in a house in Sunauli, villagers in panic

Advertisement

अल्मोड़ा: सुनोली गांव के बीचो-बीच स्थिति एक मकान के खंडहर में तेंदुए के शावक मिलने पर ग्रामीण दहशत में हैं ।

Advertisement


ग्रामीणों ने वन विभाग से ग्रामीणों की जान माल की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।


जानकारी अनुसार सुनोली के तोक गांव सीमा में आज सुबह गांव के बीच-बीच स्थित भुवन चंद कांडपाल के आवासीय मकान से सटे मोहन कांडपाल के खंडहर हो चुके मकान में तेंदुओं के बच्चों की आवाज सुनाई दी।


भुवन ने अपने साथियों के साथ खंडहर में देखा तो वहां उगी घनी झाड़ियों के बीच तेंदुआ के बच्चे दिखाई दिये। सूचना मिलने पर वन दरोगा जीवन सिंह बोरा, वन बीट अधिकारी गोविंद सिंह कोरंगा, रिंकू नेगी, लोक प्रबंध विकास संस्था के ईश्वर जोशी, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष हेमंत कुमार, जैव विविधता प्रबंधन समिति के सुशील कांडपाल आदि ने घटनास्थल पर जाकर खंडहर की सफाई की तो वहां तेंदुए के दो शावक दिखाई दिए।

ग्रामीणों अनुसार सुबह यहां शावकों की संख्या चार थी।संभवतया दो बच्चों को उनकी मां अन्यत्र उठा ले गयी ।


वन कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी गई।उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात तक मादा तेंदुआ इन शावकों को भी यहां से उठा ले जायेगी। न ले जाने की स्थिति में आगे कार्यवाही का आश्वासन वन कर्मियों द्वारा दिया गया।


बिनसर वन्य जीव विहार की सीमा से लगा होने के कारण सुनौली में तेंदुओं एवं जंगली जानवरों का जबरदस्त आतंक बना हुआ है‌।


कल रात गंगा देवी के मुर्गीबाड़ा में घुसकर तेंदुए ने पांच दर्जन से अधिक मुर्गियों को मार डाला‌। गंगा देवी का घर सीमा के ठीक सामने स्थित है ।

आशंका है कि बच्चों के लिए भोजन की तलाश में संभवतया इसी तेंदुआ द्वारा मुर्गियों को शिकार बनाया गया ।

Advertisement
Tags :
×