For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा  साहित्यकार डॉ  कपिलेश भोज को मिला 2025 का सुमित्रानंदन पंत सम्मान

अल्मोड़ा: साहित्यकार डॉ. कपिलेश भोज को मिला 2025 का सुमित्रानंदन पंत सम्मान

08:44 PM May 20, 2025 IST | editor1
Advertisement

Advertisement

स्यूनराकोट । सुमित्रानंदन पंत स्मारक समिति द्वारा 20 मई 2025 को उनके पैतृक गांव स्यूनराकोट में सुमित्रानंदन पंत जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिलोचन पंत थे और कार्यक्रम अध्यक्षता लाल सिंह स्यूनरी द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय इंटर कालेज कमलेश्वर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वंदना और स्वागत गीत के साथ हुई ।

Advertisement


उमेश पांडे,लाल सिंह स्यूनरी,नवीन बिष्ट , निर्मल जोशी, हेमंत पांडे,दीवान कनवाल,गीता स्यूनरी,और लता पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया ।
डॉ निर्मल जोशी ने कहा कि सुमित्रानंदन पंत हिमालय को अपने भीतर महसूस करते और शिक्षक मानते थे ।


इस दौरान डॉ धारा बल्लभ पांडे की पुस्तकों प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत और मां ममता और माटी का विमोचन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ कपिलेश भोज ने कहा कि सुमित्रानंदन पंत एक संवेदनशील साहित्यकार थे।जिनका साहित्य प्रकृति से लेकर जिन्दगी के तमाम संघर्षों की बात करता है ।लेखक का सबसे बड़ा गुण संवेदनशीलता होती है जिस पर पंत जी खरे उतरते हैं ।

Advertisement


डॉ कपिलेश भोज के जीवन वृत पर शशि शेखर जोशी द्वारा प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा डॉ भोज को सुमित्रानंदन पंत सम्मान 2025 प्रदान किया गया ।


लता पांडे द्वारा अपने संबोधन में युवाओं का आह्वान किया कि जिस भी क्षेत्र में काम करें पूरी लगन से काम करो सफलता अवश्य मिलेगी । उन्होंने पंत जी की रचनाएं भी सुनाई।


कवि सम्मेलन में गीता पांडे ने देहरी पर मैं नए मणिदीप धर दूंगी ।
तुम एक पल आकर पधारो तो सही ।
कमला बिष्ट ने कहा कि ,ओ बटोवा,ओ बटोवा
बाट में हिटणी ओ बटोवा।
डॉ धारा बल्लभ पांडे ने कहा
हे प्रकृति महाकवि,जन्मभूमि रवि
तुम पहाड़ के गुरूवर हो।
विपिन जोशी कोमल ने कविता पढ़ी,यह वही भ्रष्टाचार,धर्म,जातिवाद।
नवीन बिष्ट ने अपनी कविता में बेटी का दर्द समेटते हुए कहा,किलै बिवायूं यतु टांड़ इजुली मेरी ।
प्रसिद्ध गायक दीवान कनवाल ने सुमित्रानंदन पंत की एकमात्र कुमाऊनी कविता बुरांश की संगीतमय प्रस्तुति दी। कंचन तिवारी ने कहा कि,चींटियों को देख अनायास ठहर गया मेरा मन ।


कार्यक्रम को पी सी तिवारी अध्यक्ष उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,विपिन चंद्र पंत , धारा बल्लभ पांडे,त्रिलोचन पंत,मीरा जोशी ,उमेश पांडे, डॉ हेमंत पांडे आदि ने संबोधित किया ।समिति के संस्थापक सदस्य ललित प्रसाद पंत द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया ।


संचालन नीरज पंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नीरज पंत , महेन्द्र ठकुराठी,माया जोशी,रानी पंत, विपिन चंद्र पंत,शमशेर आर्या,सुनील बिष्ट,नरेंद्र बनकोटी और बेह,गागिल,कसून,खड़ाऊं और स्यूनराकोट के तमाम ग्रामीणों ने भाग लिया ।

Advertisement