अल्मोड़ा, रक्षा बंधन पर दुग्ध संघ की सौगात, दूध के हर पैक में मिलेगा अतिरिक्त दूध
Almora, Milk Union's gift on Raksha Bandhan, extra milk will be available in every pack of milk Advertisement
अल्मोड़ा, 18 अगस्त 2024- रक्षा बंधन के पर्व पर दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने दूध की कीमत बढ़ाए हर पैक पर बगैर अतिरिक्त दूध उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
दुग्ध सघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने बताया कि रक्षा बन्धन के पवित्र त्यौहार को ध्यान में रखते हुये दुग्ध संघ द्वारा अपने दुध में अतिरिक्त मात्रा प्रदान की जा रही है दूध के दरें में कोई परिर्वतन नही किया गया है। लेकिन दूध की मात्रा हर पैकेट में 500 मिली कर दी है जो कि पूर्व में 450 मिली या 400 मि०ली० थी।
श्री खोलिया ने बताया कि दुग्ध सघ सहकारी क्षेत्र की संस्था है जिस पर सरकार का नियंत्रण होता है उसका अपना एक मानक होता है जिसके कम में सभी आँचल दुग्ध पेकेट में 500 मिली दूध पुराने दरों पर ही दिया जा रहा है। उन्होने बताया की अन्य प्राईवेट बाण्ड से ऑचल का कोई सरोकार नही वो उपभोक्ता को लूट रही है।
उन्होने बताया कि पहले टोन्ड 400 मिली दिया जा रहा था जो अब उन्ही दरों पर 500 मिली उपभोक्ता को दिया जा रहा है। इसी पकार स्टैन्डर्ड दूध 450 मिली था जिसको भी 500 मिली कर दिया है वही फुल क्रीम 450 मिली दिया जा रहा था जिसको भी अब 500 मिली में दिया जा रहा है डबल टोन्ड को भी 500 मिली कर दिया गया है जो अब तक 400 मिली में दिया जा रहा था।
श्री खोलिया ने बताया कि रक्षा बन्धन के त्योहार पर किसी भी क्षेत्र में दूध कम ना पडे इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गयी है दुग्ध सघ स्तर पर अतिरिक्त दूध की व्यवस्था कर दी गयी है मिल्क एटीएम में भी अतिरिक्त दूध रखा जायेगा।