Almora MLA Manoj Tiwari said on the start of heli service, heli service should be regular, fare should be concessional अल्मोड़ा:अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने अल्मोड़ा देहरादून हेली सेवा शुरू होने पर संतोष जताया है।उन्होंने कहा कि अब सरकार को चाहिए कि सेवा को नियमित और सुचारू रखना चाहिए ताकि लोगों और आकस्मिक स्थिति में भी इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सेवा कैसे नियमित और सुचारू रहे इसके लिए उचित प्रबंधन योजना बने और अब सेवा बीच में अचानक बाधित ना हो इसका ध्यान रखना होगा साथ ही पर्वतीय अंचल के लोगों को अधिकाधिक इसका लाभ मिले इसके लिए किराये को भी रियायती बनाना चाहिए। क्योंकि एक ओर का करीब 5 हजार रुपये का किराया आम व्यक्ति नहीं उठा सकता है। यदि किराया रियायती हो तो अधिक लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।अन्यथा यह कुछ ही लोगों तक इसका लाभ सीमित हो जाएगा।उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में आकस्मिक सेवाओं और एअर एंबूलेंस जैसी जरूरत हमेशा महसूस की जाती रही है ऐसे में ऐसे जरूरत मंदो के लिए सहज उपलब्धता कैसे हो इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।