For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा   खस्ताहाल सड़कों को लेकर विधायक मनोज तिवारी ने पीडब्लूडी कार्यालय में दिया धरना

अल्मोड़ा:: खस्ताहाल सड़कों को लेकर विधायक मनोज तिवारी ने पीडब्लूडी कार्यालय में दिया धरना

05:50 PM Sep 20, 2024 IST | editor1

Almora: MLA Manoj Tiwari staged a protest in the PWD office regarding dilapidated roads.

Advertisement

विभाग ने दिया आश्वाशन, 27 सितंबर से शुरू हो जाएगा कार्य विधानसभा अल्मोड़ा के समस्त मोटर मार्ग होंगे 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त

अल्मोड़ा: विधानसभा अल्मोड़ा में समस्त मोटर मार्गो पर जगह जगह गड्ढों की वजह से हो रही परेशानियो के विरोध में विधायक मनोज तिवारी ने लो नि वि में सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया । जिसके बाद लो नि वि ने विधायक के 27 सितंबर से कार्य शुरू करने और 31 अक्टूबर तक समस्त मार्गो को ठीक करने का लिखित पत्र दिया ।

Advertisement

Advertisement

विधानसभा अल्मोड़ा के नगर की समस्त सड़कों के लिए विधायक मनोज तिवारी ने शुक्रवार को लो नि वि में सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया ।
धरने के दौरान वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा की सड़कों पर बने गड्ढे बड़े हादसों को दावत दे रहे हैं । जिससे वाहन चालको के साथ साथ पैदल यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में जगह जगह गड्ढों पर पानी भरने से कई बीमारियों का भी खतरा बन रहा है। जिसको देखते हुए विधायक मनोज तिवारी द्वारा कई बार विभागो से लिखित पत्राचार किया गया । परंतु विभागो द्वारा कोई भी कार्य नही किया गया ।विधायक मनोज तिवारी ने इससे पूर्व सोमवार को विभागो को चेतावनी दी थी की अगर 20 तक समस्त सड़के ठीक नहीं होती है तो वह उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे ।
तय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विधायक ने समर्थको के साथ मिलकर कई घंटे विभाग में प्रदर्शन किया ।जिसके बाद विभाग द्वारा 27 सितंबर से कार्य प्रारंभ और 31 अक्टूबर तक पूरे विधानसभा की सड़को को गड्ढा मुक्त करने का लिखित पत्र दिया है ।।।
इधर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि ''विधानसभा अल्मोड़ा की गड्ढा युक्त सड़कें जिससे वाहन चालकों के साथ साथ आम जनता को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए कई बार मेरे द्वारा विभागो से पत्राचार किया गया परंतु हर बार विभाग ने अनदेखी की । आज विधानसभा के सैकड़ों समर्थको के साथ विभाग पर धरना प्रदर्शन किया और विभाग की आंख खुली । विभाग द्वारा 31 तक विधानसभा की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त और 27 से कार्य शुरू करने का लिखित पत्र दिया गया है।"

Advertisement

Advertisement
× Ad Image