अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव- नामांकन के बाद रक्तदान कर छाए अभिषेक जोशी, लोग कर रहे हैं तारीफ
अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव को लेकर अल्मोड़ा में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन का अंतिम दिन होने की वजह से कलैक्ट्रेट में भारी भीड़ देखी गई। आज 95 लोगों ने पार्षद पद के लिए और 6 लोगों ने मेयर पद के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
लक्ष्मेश्वर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जोशी ने अपने समर्थकों के साथ कलैक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने ऐसा काम किया जिसने सभी का दिल जीत लिया। नामांकन प्रक्रिया के बीच उन्हें जानकारी मिली कि बेस अस्पताल में भर्ती लमगड़ा निवासी गंगा देवी को रक्त की आवश्यकता है। यह सुनते ही अभिषेक तुरंत अस्पताल पहुंचे और मरीज को एक यूनिट रक्तदान किया। उनके साथ मौजूद गिरीश जीना ने भी एक यूनिट रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
इस घटना के बाद अभिषेक जोशी की जमकर सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि चुनावी माहौल में जहां नेता सिर्फ प्रचार-प्रसार में लगे रहते हैं, वहीं अभिषेक का यह कदम एक मिसाल है।
नामांकन के दौरान अभिषेक जोशी के साथ चंद्रशेखर जोशी, नवल जोशी, अभिजीत तिवारी, दीपक कपकोटी, अमित शाह 'मोनू', कैलाश उप्रैती, गिरीश चंद्र, शेखर जोशी, अनुज शाह, मोहित बिष्ट समेत कई समर्थक मौजूद रहे।