अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव में मल्ला राजपुर वार्ड से विकास कुमार ने पार्षद पद पर जीत हासिल की। वहीं, लाला बाजार वार्ड से कुलदीप सिंह मेर ने भी चुनावी मैदान में विजय प्राप्त की। धारानौला वार्ड से रीना टम्टा जीती हैं। रैलापाली से प्रदीप आर्या जीते हैं।