अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

Almora news- 24 किलो अवैध गांजा बरामद, दो आरोपी फरार

06:01 PM Mar 19, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
featuredImage featuredImage
Advertisement

अल्मोड़ा, 19 मार्च, 2025

Advertisement

अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 24 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उप जिला मजिस्ट्रेट सल्ट, खुमाड़ रिंकू बिष्ट ने बताया कि 18 मार्च, 2025 को उनको सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के पास अवैध गांजा है। सूचना के आधार पर राजस्व उप निरीक्षक झिमार अपनी टीम के साथ झिमार क्षेत्र के ग्राम गुलार पहुंचे, जहां से ये बड़ी बरामदगी हुई।

Advertisement

◆ तीन बैग में मिला 24 किलो गांजा
मौके पर पुलिस ने हेमन्त कुमार (पुत्र रामवीर, ग्राम नांगलांतागर, पोस्ट ओल, थाना फरे, जिला मथुरा), दीपक (पुत्र करतार सिंह, ग्राम लोहार, पोस्ट ओल, थाना फरे, जिला मथुरा), दीपक (पुत्र रोशन सिंह, ग्राम डुमेला मल्ला, पोस्ट ब्यूरोखाल, जिला पौड़ी) और प्रवीण रावत (पुत्र राम सिंह, ग्राम थापला, पोस्ट कडमई, जिला पौड़ी) को मौके से गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन बैग में कुल 24 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद माल को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

◆ मामला दर्ज, दो आरोपी फरार
उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस मामले में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 19 मार्च, 2025 को मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। इस मामले में एक नामजद महिला चना देवी (पत्नी राजीराम) और एक अन्य अभियुक्त सुरजीत कुमार अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Advertisement

◆ कार्रवाई में ये अधिकारी रहे शामिल
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार सल्ट आबिद अली, राजस्व उप निरीक्षक सल्ट शंकर गिरी, राजस्व उप निरीक्षक झिमार इकरार अंसारी, राजस्व उप निरीक्षक पैसिया अमित भण्डारी के साथ होमगार्ड और पीआरडी जवान भी शामिल थे। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।

Advertisement
Advertisement