Almora news::चाय विकास बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष महेश्वर मेहरा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट से की मुलाकात, जताया आभार
कहा जिम्मेदारी का ईमानदारी से करेंगे निर्वहन, संगठन को मजबूत करने का भी करेंगे भरसक प्रयास
Advertisement
अल्मोड़ा/देहरादून:: सल्ट विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता महेश्वर सिंह मेहरा काे उत्तराखंड सरकार में चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष का पद मिलने के बाद रविवार की देर शाम उन्होंने देहरादून पहुंचकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। मेहरा ने इस दौरान कहा कि वह सरकार द्वारा गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे और सल्ट विधानसभा में संगठन की मजबूती के लिए भी कार्य करेंगे
सल्ट विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश्वर सिंह मेहरा को चाय विकास बोर्ड का दायित्व मिलने के बाद जहां स्थानीय लाेगाें समेत उनके समर्थकों में खासा उत्साह है। वहीं यह दायित्व मिलने के बाद वह रविवार को देर शाम देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। मेहरा ने कहा कि सरकार और संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी हैं। उसका वह जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे। इसके अलावा सल्ट विधानसभा में संगठन में सामंजस्य स्थापित कर पार्टी को मजबूत करने का काम भी करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने भी मेहरा को भी उनके मनोनयन पर उन्हें शुभकामनाएं दी और संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। मेहरा ने बताया कि वह मंगलवार को अल्मोड़ा आकर कार्यभार संभालेंगे और चाय विकास बोर्ड को और अधिक ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए अधिकारियों से वार्ता कर रणनीति तय करेंगे।