Almora news:: नवनिर्मित पार्किंग का संचालन शनिवार से, 24 घंटे खुली रहेगी पार्किंग, यह होंगे वाहन पार्क करने के चार्ज
अल्मोड़ा::सहायक नगर आयुक्त नगर निगम अल्मोड़ा भरत त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान पर्यटन सीजन में यातायात प्रबंधन एवं जन सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देशों के क्रम में अग्रिम आदेशों तक माल रोड में जीजीआईसी के समीप स्थित नवनिर्मित पार्किंग का संचालन दिनांक 12 अप्रैल शनिवार से प्रातः 10:00 बजे से नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा किया जाएगा।
नगर आयुक्त नगर निगम अल्मोड़ा/ मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा दिवेश शाशनी द्वारा पार्किंग संचालन के लिए धीरज कांडपाल कर एवं राजस्व निरीक्षक को प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपते हुए पार्किंग संचालन के लिए निगम कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नवनिर्मित पार्किंग के चारों तलों में वाहनों के पार्क किए जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा यह 24 घंटे ओपन रहेगी।
उन्होंने बताया कि पार्किंग शुल्क निम्नानुसार रहेंगे -
दो पहिया वाहन का शुल्क 24 घंटे के लिए 20 रुपए रहेगा। चार पहिया वाहन का शुल्क नगर के स्थानीय निवासियों के लिए ₹60 रहेगा तथा गैर स्थानीय लोगों के लिए यह शुल्क ₹120 रहेगा।
चार पहिया भार वाहन का 24 घंटे का शुल्क 150 रुपए रहेगा तथा नगर निगम क्षेत्र के ई रिक्शा के लिए यह शुल्क 60 रुपए रहेगा।