अल्मोड़ा: सिमकनी खेल मैदान के पास बार खोलने की खबर से स्थानीयों में आक्रोश, विरोध शुरू
सिमकनी खेल मैदान के पास बार खुलने की सुगबुगाहट के बाद से इसका विरोध शुरू हो गया है। कल यानि 11 अप्रैल को पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष गौरव भंडारी ने अपने साथियों के साथ इसके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने खत्याड़ी, इंदिरा कॉलोनी, बेस अस्पताल के आसपास, लोअर माल रोड आदि जगहों पर लोगों से हस्ताक्षर कराए।साथ ही एसएसजे परिसर के छात्र-छात्राओं ने भी बार खोलने के विरोध में हस्ताक्षर किए।
इस दौरान लोगों ने कहा कि यह विश्वविद्यालय से लगा हुआ एरिया है जिसमें पूरे प्रदेश के छात्र-छात्राए अध्यनरत हैं, यहा पर बार खुलने से कॉलेज का माहौल खराब होगा और पठन-पाठन में दिक्कते आएंगी।
लोगों का यह भी कहना था कि परिसर के खेल मैदान में हर रोज सैकड़ो बच्चे सुबह शाम खेल अभ्यास करने आते हैं। बार खुलने से उनको दिक्कते आएंगी।
हस्ताक्षर अभियान में पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी, रोहित बोरा, राहुल फुलेरा, सौरभ बिष्ट, मोहन चौहान, रंजना गैड़ा, हिमांशी रावत, गुंजन कैड़ा, पुष्पा, उज्ज्वल नेगी, प्रदीप भाकुनी, गोविन्द आदि शामिल रहे।