Almora news:: पार्षद वैभव की मांग, बंद पड़े कलमठों को खोले विभाग,15 दिन का दिया अल्टीमेटम
अल्मोड़ा:: नगर कांग्रेस संगठन महामंत्री एवं पार्षद वैभव पाण्डेय ने की नगर अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के बन्द पड़े कलमठों को खोलने की मांग की है।
पांडे ने नगर निगम अंतर्गत बंद पड़े कलमठों को अविलंब खोलने की मांग की है।श्री पांडे ने कहा है कि नगर अंतर्गत अधिकांश जगह कलमठ बंद पड़े हैं तथा उन्हें सुधारीकरण की दरकार है जिससे नगर की ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त हो रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बरसात के मौसम में देखा गया है कि बंद एवं क्षतिग्रस्त कल्मठों के कारण सारा गंदा पानी लोगों के घरों में घुसता है और दुर्घटना का सबब बनता है।इस बार भी बंद पड़े एवं क्षतिग्रस्त कलमठ कुछ इसी और इशारा दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को अपनी सड़कों पर बने कलमठों की समय-समय पर सफाई करनी चाहिए एवं क्षतिग्रस्त कलमठों को दुरूस्त करना चाहिए। विशेष तौर पर बरसात के मौसम से पहले लोक निर्माण विभाग को सतर्कता दिखाते हुए नगर निगम अंतर्गत सारे बंद पड़े कलमठों को तत्परता के साथ खोल देना चाहिए।
जिससे कि बरसात के मौसम में हानि की आशंका न हो। उन्होंने कहा कि नगर के बंद पड़े कलमठ इस ओर इशारा कर रहे हैं कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन बंद पड़े एवं क्षतिग्रस्त कलमठों से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि इन बंद पड़े एवं क्षतिग्रस्त कलमठों के कारण बरसात के मौसम में नगर के नागरिक हमेशा तनाव में रहते हैं कि कब बारिश का गंदा पानी उनके घरों की सुरक्षा दीवारों, घरों एवं आंगन को ध्वस्त ना कर दे। उन्होंने कहा कि अब बरसात में केवल दो माह का समय शेष है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग को गंभीरता से इस विषय को लेना चाहिए तथा अल्मोड़ा नगर में जितने भी कलमठ हैं उनकी तरीके से साफ सफाई करनी चाहिए तथा क्षतिग्रस्त कलमठों का सुधारीकरण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनहित के इस गंभीर मुद्दे को देखते हुए वे विभाग से अपील करते हैं कि 15 दिनों के भीतर लोक निर्माण विभाग नगर निगम अंतर्गत सभी कलमठों की साफ सफाई कर इनमें पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करें।
उन्होंने कहा कि यदि विभाग इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेता है और 15 दिन के भीतर नगर निगम अंतर्गत सभी कलमठों को दुरूस्त कर उनकी सफाई नहीं की जाती है तो लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया जाएगा एवं इस बीच में यदि बारिश या पानी की निकासी न होने से नगर के किसी भी भवन को कोई खतरा उत्पन्न होता है तो इसकी भी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग और उसके सक्षम अधिकारियों की होगी।उन्होंने कहा कि विगत दिनों केवल दो दिन की बरसात ने ही लोक निर्माण विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है।इसलिए विभाग अविलम्ब नींद से जागे और कलमठों को सुधारें।