For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
almora news   पार्षद वैभव की मांग  बंद पड़े कलमठों को खोले विभाग 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

Almora news:: पार्षद वैभव की मांग, बंद पड़े कलमठों को खोले विभाग,15 दिन का दिया अल्टीमेटम

08:30 PM Apr 11, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

अल्मोड़ा:: नगर कांग्रेस संगठन महामंत्री एवं पार्षद वैभव पाण्डेय ने की नगर अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के बन्द पड़े कलमठों को खोलने की मांग की है।

Advertisement


पांडे ने नगर निगम अंतर्गत बंद पड़े कलमठों को अविलंब खोलने की मांग की है।श्री पांडे ने कहा है कि नगर अंतर्गत अधिकांश जगह कलमठ बंद पड़े हैं तथा उन्हें सुधारीकरण की दरकार है जिससे नगर की ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त हो रही है।

Advertisement


उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बरसात के मौसम में देखा गया है कि बंद एवं क्षतिग्रस्त कल्मठों के कारण सारा गंदा पानी लोगों के घरों में घुसता है और दुर्घटना का सबब बनता है।इस बार भी बंद पड़े एवं क्षतिग्रस्त कलमठ कुछ इसी और इशारा दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को अपनी सड़कों पर बने कलमठों की समय-समय पर सफाई करनी चाहिए एवं क्षतिग्रस्त कलमठों को दुरूस्त करना चाहिए। विशेष तौर पर बरसात के मौसम से पहले लोक निर्माण विभाग को सतर्कता दिखाते हुए नगर निगम अंतर्गत सारे बंद पड़े कलमठों को तत्परता के साथ खोल देना चाहिए।

Advertisement


जिससे कि बरसात के मौसम में हानि की आशंका न हो। उन्होंने कहा कि नगर के बंद पड़े कलमठ इस ओर इशारा कर रहे हैं कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन बंद पड़े एवं क्षतिग्रस्त कलमठों से कोई लेना-देना नहीं है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इन बंद पड़े एवं क्षतिग्रस्त कलमठों के कारण बरसात के मौसम में नगर के नागरिक हमेशा तनाव में रहते हैं कि कब बारिश का गंदा पानी उनके घरों की सुरक्षा दीवारों, घरों एवं आंगन को ध्वस्त ना कर दे। उन्होंने कहा कि अब बरसात में केवल दो माह का समय शेष है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग को गंभीरता से इस विषय को लेना चाहिए तथा अल्मोड़ा नगर में जितने भी कलमठ हैं उनकी तरीके से साफ सफाई करनी चाहिए तथा क्षतिग्रस्त कलमठों का सुधारीकरण करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनहित के इस गंभीर मुद्दे को देखते हुए वे विभाग से अपील करते हैं कि 15 दिनों के भीतर लोक निर्माण विभाग नगर निगम अंतर्गत सभी कलमठों की साफ सफाई कर इनमें पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करें।

उन्होंने कहा कि यदि विभाग इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेता है और 15 दिन के भीतर नगर निगम अंतर्गत सभी कलमठों को दुरूस्त कर उनकी सफाई नहीं की जाती है तो लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया जाएगा एवं इस बीच में यदि बारिश या पानी की निकासी न होने से नगर के किसी भी भवन को कोई खतरा उत्पन्न होता है तो इसकी भी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग और उसके सक्षम अधिकारियों की होगी।उन्होंने कहा कि विगत दिनों केवल दो दिन की बरसात ने ही लोक निर्माण विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है।इसलिए विभाग अविलम्ब नींद से जागे और कलमठों को सुधारें।

Advertisement
Tags :