For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
almora news   सपनों की उड़ान कार्यक्रम में वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सिराड़ रहा प्रथम

Almora news:: सपनों की उड़ान कार्यक्रम में वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सिराड़ रहा प्रथम

04:44 PM Mar 27, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

अल्मोड़ा:: जीआईसी अल्मोड़ा में आयोजित सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में चितई से राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराड़ के संजय कुमार एवं रूद्र प्रकाश ने वाद्य यँत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा ltm प्रतियोगिता मे जीपीएस बिरौंड़ा एवं प्रावि बाल्टा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर बिद्यालय एवं ब्लॉक का नाम रोशन किया।
शिक्षा विभाग, अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा इटंर कालेज में सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी द्वारा की गई, अपने संबोधन में उन्होनें कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना है। साथ ही उन्होनें छात्रों को इसी प्रकार की विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने व पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी आदतों को अपनाने पर जोर दिया, जो उनके बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक है। उन्होनें सम्रग शिक्षा अभियान, ई-शिक्षा, आपदा फंड का उपयोग शिक्षा के विकास में, नीट व जेई की फ्री कोचिंग आदि विभिन्न कार्यों के बारे में अवगत कराया। साथ ही एसएमसी(स्कूल मैनेजमेंट कमिटी) को बढ़चढ़ कर स्कूलों में बेहतर कार्यों के लिए प्रेरित किया। उन्होनें शिक्षकों को बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए व उनमें कौशल विकास को बढ़ाने के लिए इसी प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रेरित किया।

Advertisement

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक छात्र में योग्यता होती है और उसकी पहचान कर कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की जा सकती है, इस प्रकार के कार्यक्रम इसी उद्देश्य से किये जा रहे है ताकि उनकी रूचि ऐसी गतिविधियों में बढने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास हो साथ ही उन्होंने शिक्षा में हो रहे विकास कार्यों व सहयोग के लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को धन्यवाद दिया ।
इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रदर्शनियों भी लगाई गई। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×