अल्मोड़ा:: इंटर कॉलेज दौलाघट में 24 जनवरी से राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर चल रहा है। 7 दिवसीय यह शिविर 30 जनवरी तक चलेगा।शिविर के अन्तर्गत शिविरार्थियों द्वारा दौलाघाट बाजार में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने दौलाघाट बाजार में स्वच्छता, रक्तदान, साक्षरता, आदि विषयों पर जन-जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जीवन लाल, सह कार्यक्रम अधिकारी अनीता आर्या, विद्यालय के शिक्षक शंकर सिंह बिष्ट, हरीश चन्द्र और कैलाश राम आदि मौजूद रहे।