अल्मोड़ा में एक यात्री बस में बीड़ी पीने से मना करने पर दूसरे यात्री पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. भिकियासैंण-भतरौंजखान रूट पर चलने वाली बस में सवार दिनेश चंद्र ने एक युवक को बीड़ी पीने से मना किया, जिस पर युवक ने दिनेश पर चाकू से हमला कर दिया.दिनेश के हाथ और गले में चोट आई है. बस में मौजूद अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव कर युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी युवक अंकुर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जो उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है. दिनेश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.