अल्मोड़ा:: स्वामी विवेकानंद द्वार निर्माण से जुड़े लोगों को किया सम्मानित
अल्मोड़ा:: 30 मार्च को रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के शिवानंद हॉल में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद द्वार से जुड़े लोगों, आर्किटेक्चर, का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा रहे।
जबकि एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट,महापौर,अल्मोड़ा अजय वर्मा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी,सदस्य पलायन आयोग उत्तराखंड अनिल साही मंचासीन रहे।
आश्रम अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक,आध्यात्मिक केंद्र अल्मोड़ा में विवेकानंद द्वार की स्थापना को एक ऐतिहासिक घटना के रूप में बताया। कुलपति एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वाहन किया।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद द्वार की स्थापना से जुड़े लोगों मनोज मेहरा, तनीषा तिवारी,दीपक पोखरिया,निर्जन डे का सम्मान किया गया।संचालन डाँ चंद्र शेखर फुलेरिया ने किया ।