अल्मोड़ा के फार्मेसी अधिकारी डीके जोशी उत्तराखण्ड की सर्विसेज टीम में चुने गए, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
अल्मोड़ा: नवंबर में अल्मोड़ा में हुए सिविल सर्विसेज के जिला स्तरीय बैडमिंटन के ट्रॉयल के बाद राज्य स्तरीय चयन ट्रॉयल देहरादून परेड ग्राउंड बैडमिंटन हॉल में 29 व 30 नवंबर को संपन्न हुए।
45 (प्लस)आयु वर्ग में अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी डीके जोशी ने पांचवी बार राज्य की टीम में स्थान बनाया।
डीके जोशी ने टिहरी, उत्तराकाशी व हरिद्वार के प्रतिभागियों को पराजित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम (उत्तराखण्ड की सर्विसेज टीम) में अपना स्थान सुनिश्वित किया।
सिविल सर्विसेज की यह राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 3 जनवरी 2025 से 8 जनवरी तक आयोजित की जायेगी।
उनके चयन पर बैडमिंटन परिवार अल्मोड़ा के सचिव डॉ. संतोष बिष्ट डॉ.नंदन बिष्ट, सुरेश कर्नाक, सलाहकार, जगमोहन फत्यर्याल, हरीश अधिकारी, हिमांशू राज, अरविंद जोशी, बेडमिंटन कोच अहण बंग्याल सहित बैडमिंटन एसोसिएशन उत्ततावण्ड के महासचिव बी.एस.मनकोटी व कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल सहित सभी बैडमिंटन व खेल प्रेमियों ने बधाई प्रषित की है। डीके जोशी जिला बैडमिंटन संघ के मीडिया प्रभारी के साथ-साथ डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भी हैं और फार्मेसी अधिकारी के पद पर एपीएचसी भाटन्याल ज्यूला हवालबाग में कार्यरत हैं।