अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

Almora:: धौलादेवी में प्रधान संगठन का प्रदर्शन, तालाबंदी की

10:50 AM Jul 31, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Almora:: Protest by pradhan organization in Dhauladevi, lockdown imposed

Advertisement

अल्मोड़ा, 31जुलाई 2024- प्रदेश प्रधान संगठन के आह्वान पर कोविड-19 के चलते 2 साल प्रभावित रहे को कार्यकाल आगामी 2 वर्ष तक बढ़ाने व पंचायत चुनाव हरिद्वार जनपद के साथ करवाने की मांग पर धौलादेवी प्रधान संगठन के तत्वावधान में 30 जुलाई को कार्यालय में तालाबंदी की गई ।

Advertisement

Advertisement


तालाबंदी कार्यक्रम के तहत प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रताप गैड़ा के नेतृत्व में एकत्रित हुए और कार्यालय में ताला जड़ दिया गया प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गेट पर अड़े रहे‌।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक दिन भर कार्यालय कार्य बाधित रहे दर्जनों ग्राम वासियों को बिना कार्य के वापस घर लौटना पड़ा वक्ताओं ने अपने अपने पक्ष रखते हुए कार्यकाल को दो वर्ष बढ़ाने हेतु अपना अपना पक्ष रखा
साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन को बृहद रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया ।


तय किया कि 2 अगस्त को प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन देहरादून में जाने का निर्णय लिया गया तथा 3 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास कूच में भाग लेने का निर्णय लिया गया।


धरना प्रदर्शन में महामंत्री ताराचंद्र पांडे , उमेश पांडे क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश चंद जोशी, जगदीश कांडपाल ,महेश राम कैलाश आर्य, गोपाल पांडे, गीता पांडे, सुभाष पांडे , बबीता ,भीम सिंह ,सौरव गुरानी,बसंत जोशी नंदा बल्लभ जोशी, मनोहर सिंह, गोकुल भट्ट मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Almora:: Protest by main organization in DhauladeviAlmora:: Protest by pradhan organization in Dhauladevilockdown imposed
Advertisement
Next Article