अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा:: चामी-अड़चाली-बमनस्वाल मोटरमार्ग के डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने लगाए आरोप

09:13 PM Jan 30, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

अल्मोड़ा:: लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड अल्मोड़ा की चामी, अड़चाली बमनस्वाल मोटर मार्ग में हुए डामरीकरण की गुणवत्ता खराब होने का आरोप भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजन जोशी ने लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि खराब गुणवत्ता की बानगी यह है कि 2 माह के भीतर ही सड़क का डामर उखाड़ने लगा है।
उन्होंने बताया कि जिसके बारे में मुख्य विकास अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है और जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला विकास अधिकारी और अधिशासी अभियंता ग्रामीण विभाग को निर्देशित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिवस के भीतर रिपोर्ट सौपने को कहा है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि डामरीकरण के दौरान भी खराब गुणवत्ता होने की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की गई थी पर उनके आश्वासन के बाद भी सड़क की गुणवत्ता ठीक नही हुई। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार सड़कों के सुधारीकरण के लिए धनराशि दी जा रही पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उसका सदुपयोग नही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डामरीकरण के कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमियता बर्दास्त नही की जाएंगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement