अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में गुरुड़ाबॉंज के राजेश ने बनाया तूफानी शतक, गोल्डन ब्वायज को मिली करारी हार
Almora: Rajesh of Gurudabanj scored a stormy century in the second match of Victoria Premier League
अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में आज के दूसरे दिन का मैच गुरुड़ाबांज लायंस और गोल्डन बॉयज के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर गुरुड़ाबॉंज लायंस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर के मैच में 213 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक रन राजेश सिंह रावत ने बनाए उन्होंने 47 बॉल में 116 रन रन बनाए तो वही गजेंद्र ने 18 बॉल में 39 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन बॉयज की टीम 15.1 ओवर खेल पाई, उन्होंने अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 125 रन बनाए। गोल्डन ब्वायज की तरफ से विशाल कनवाल ने 31 बॉल में 51 रन बनाए तो वहीं गुरुड़ाबॉंज लाइंस की तरफ से संदीप गोस्वामी ने चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके।
राजेश ने इस टूर्नामेंट का पहला शतक बनाया और उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
स्कोरर की भूमिका में मयंक और अभय अधिकारी रहे, तो वही अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी रहे।
मुख्य अतिथि जसवंत सिंह रावत रहे उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। मैच के पश्चात मैन ऑफ़ द मैच रहे राजेश सिंह रावत को निरंजन साह, आबिद अली और संगम पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया गया।