हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा  जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव के परिणाम घोषित

अल्मोड़ा: जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव के परिणाम घोषित

08:41 AM Oct 20, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: Results of district level science festival declared

Advertisement
Advertisement

अल्मोड़ा: राबाइका अल्मोड़ा में 18 अक्टूबर को हुए विज्ञान महोत्सव के अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी के परिणाम घोषित किये गये है।

Advertisement


सीनियर वर्ग में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के अन्तर्गत खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में सुनीता, राउमावि धूरा, निखिल सतपाल,राइका सत्यों, रितवेश तिवारी नव प्रभात पब्लिक स्कूल बसभीड़ा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

Advertisement


परिवहन एवं संचार में धीरज राइका धौलछीना, कृष्ण चन्द्र कृविइका चनोली, गौरव काण्डपाल आइका सुरईखेत क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।
प्राकृतिक खेती में रोशनी बोरा नेशनल इका रानीखेत, रवि बिष्ट विवेकानंद इका अल्मोड़ा, तेज सिंह गैड़ा राइका गरुड़ाबॉज क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।

Advertisement


आपदा प्रबंधन में आदित्य आनन्द पाण्डे अउराइका बाड़ेछीना, तनीषा नव प्रभात पब्लिक स्कूल बसभीड़ा, कृतिका टम्टा एडम्स गर्ल्स इंका अल्मोड़ा क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय।


गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणात्मक चिंतन में हर्षित कुमार टम्टा अउ राइका बाड़ेछीना, मानसी भण्डारी राबाइका बग्वालीपोखर, सूर्या प्रताप सिंह भाकुनी इका चनौदा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।


कचरा प्रबंधन में काजल बिष्ट पं.गोशर्माइका ज्योली, वैभवी भाकुनी इका चनौदा, भावना राइका पटलगांव क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।


संसाधन प्रबंधन में ललित मोहन टम्टा अउराइका बाड़ेछीना, प्रियांशी पंत राबाइका सारकोट, प्रदीप उपाध्याय राइका हिनोला सल्ट क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।


इसी प्रकार जूनियर वर्ग में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के अन्तर्गत खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में दिव्यांशु पाण्डे राइका बसन्तपुर, करन राउमावि मनीआगर, ममता बिष्ट राइका चौरा हवालबाग प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।


परिवहन एवं संचार में हेमन्त जोशी राइका गंगानगर , रोहित फर्त्याल राइका कालनू देहोली, रोहित बिष्ट राइका चौरा हवालबाग क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।


प्राकृतिक खेती में काव्या बिष्ट विवेकानंद इका अल्मोड़ा , कृष्णा परिहार राइका चौमूधार , कृष्णा बिष्ट राइका कुलसीबी , क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।


आपदा प्रबंधन में गौरव सिंह अधिकारी नेशनल इका रानीखेत , धान्या वर्मा रागानवि चौनलिया , दिव्यांका तिवारी बोनाफाईड पब्लिक स्कूूल चौखुटिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय, गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणात्मक चिंतन में ममता राउमावि मनीआगर , अभिनव मेहरा राइका भगतोला , रितेश देवड़ी राआजूहा चन्द्रकोट क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।


कचरा प्रबंधन में सिद्धार्थ राउमावि मनीआगर , कृष्णा नैनवाल एसएसहित बीपएस चौखुटिया , हर्षित कुमार राआइका बग्वालीपोखर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।


संसाधन प्रबंधन में देवरक्षिता बाल विद्या मंदिर भटकोट चौखुटिया , प्रियांशु पाठक राइका शीतलाखेत , नयना फॅर्त्याल राइका कुनेलाखेत क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान ड्रामा के अंतर्गत 11 विकारखंड की टीमों द्वरा प्रातिभाग किया जा रहा है।


ड्रामा में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य उमेश पांडे थे कार्यक्रम का संचालन मदन भंडारी द्वरा किया गया।
समस्त छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड, विभिन्न ज्ञान वर्धक पुस्तकों का सेट प्रदान किया गया।

Advertisement
×