अल्मोड़ा: संस्कृत छात्र प्रतियोगिता संपन्न
Almora: Sanskrit student competition concluded
अल्मोड़ा: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कहा कि संस्कृत भारतवर्ष की संस्कृति और सभ्यता का आधार है। वैदिक काल से ही संस्कृत समूचे विश्व का ज्ञान अपने में समाहित किए हुए है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ ही अपनी संस्कृति से भी जुड़ते हैं। इसलिए भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को और भी भव्य रूप दिया जाएगा।
प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बाड़ेछीना प्रथम, समूह गान में श्रीराम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत प्रथम, समूह नृत्य में राबाइका अल्मोड़ा प्रथम, आशुभाषण में श्री राम विद्यापीठ रानीखेत के ललित मोहन तिवारी प्रथम, वाद विवाद में श्री शक्ति पीठाश्रम संस्कृत विद्यालय मल्ली मानिला के गौरव दत्त एवं रोहित उपाध्याय प्रथम, श्लोकोच्चारण में संस्कार भारती संस्कृत विद्यालय झीपा के दीपक शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। वहीं प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में विवेकानंद विद्या मंदिर द्वाराहाट प्रथम, समूह नृत्य में एडम्स बालिका इंटर कालेज प्रथम, समूह गान में अटल उत्कृष्ट राबाइका चौखुटिया प्रथम , आशुभाषण में संस्कार भारती संस्कृत विद्यालय झीपा के सोनू शर्मा प्रथम, वाद विवाद में श्री शक्ति पीठाश्रम संस्कृत विद्यालय मल्ली मानिला के शिवम पाण्डेय एवं संजीव शर्मा प्रथम, श्लोकोच्चारण में आर्य कन्या इंटर कालेज अल्मोड़ा की नीलम प्रथम स्थान पर रहे।
विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी प्रथम स्थान प्राप्त विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। संचालन जनपद संयोजक हेम चन्द्र जोशी एवं तारा दत्त भट्ट ने किया। इस मौके पर सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा प्रेम प्रकाश, प्रधानाचार्या एस तिमोथी, सह संयोजिका दीपा गुप्ता, भुवन चंद्र जोशी, डॉ संकर्षण त्रिपाठी, डॉ बाला दत्त शर्मा, तारा दत्त भट्ट, सुशील तिवारी, प्रकाश उप्रेती, डॉ कैलाश नयाल, ललित मोहन तिवारी, राजू महरा, मनीषा भट्ट, विवेक स्वरूप, जनार्जन तिवारी, मनीष जोशी नितेश काण्डपाल, संतोष काण्डपाल, चन्द्रकला भट्ट, आदि मौजूद रहे।